झाड़ियों में पड़ी मिली नवजात बच्ची, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 6:51 PM IST

etv bharat

पीलीभीत में एक नवजात मासूम बच्ची झाड़ियों में मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीलीभीत: जनपद में नवजात मासूम बच्ची के झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को सकुशल बरामद किया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, शुक्रवार सुबह बिलसंडा थाना क्षेत्र (Bilsanda police station area) के अंतर्गत आने वाले रुरिया धुरिया गांव के रहने वाले रमेश के घर के पीछे मासूम बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. जब मौके पर जाकर ग्रामीणों ने देखा तो वहां एक नवजात बच्ची पड़ी हुई थी. आनन-फानन में पूरे मामले की सूचना बिलसंडा पुलिस को दी गई, जिसके बाद बिलसंडा थाना अध्यक्ष अचल कुमार महिला कॉन्स्टेबल भावना अन्य पुलिसकर्मियों पहुंचे और बच्ची को झाड़ियों से निकालकर उसे सीधा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक, झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची को गोद लेने के लिए तमाम परिवार सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें- ओलिंपिक की तैयारी के लिए 100 करोड़ का बजट देगी यूपी सरकार, खिलाड़ियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.