पीलीभीत में बेपटरी कानून व्यवस्था, लगातार बढ़ रहे हत्या, अपहरण और गैंगरेप मामले

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 10:53 PM IST

etv bharat

पीलीभीत में हत्या अपहरण और गैंगरेप मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते लोगों में खासा डर बना हुआ है.

पीलीभीत: जनपद में बीते एक महीने में अपराध बढ़ते जा रहे है, जिसके चलते लोगों में खासा डर का माहौल बना हुआ है. जी हां लोग अब खुद को असुरक्षित भी महसूस कर रहे है, जिससे साफ तौर पर यूपी में कानून व्यवस्था का राज कायम होने का दावे पर पानी फिरता हुआ दिखाई दे रहा है.


पहली घटना
बीसलपुर में मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले हरीश गंगवार का शव 10 सितंबर को बरेली जिले के गांव में बहने वाली नहर में बरामद हुआ. युवक के लापता होने के कई दिन तक पुलिस खोजबीन में जुटी रही और युवक की तलाश नहीं कर पाई. अंततः युवक की मौत के बाद पुलिस ने पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.

दूसरी घटना
बीसलपुर कस्बे के आरिफ 2 सितंबर से घर से लापता थे. 12 सितंबर को उनका शव बीसलपुर थाना क्षेत्र के गोबल पति पुरा गांव में गन्ने के खेत में मिला. पूरे मामले में पुलिस ने खुलासा कर 3 लोगों को जेल भेजा. इस पूरे मामले में भी पुलिस की लापरवाही उजागर हुई थी. 10 दिन तक पुलिस ना तो युवक की तलाश कर पाई और ना ही शव बरामद कर पाई.

यह भी पढ़ें-वरुण गांधी ने एसपी को लिखा पत्र- चेकिंग के नाम पर अनुचित उद्देश्यों किया जा रहा पूरा


तीसरी घटना
बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गडरिया गांव के रहने वाले 16 वर्षीय छात्र हिमांशु का शव दियोरिया थाना क्षेत्र में बरामद हुआ, हालांकि इस पूरे मामले में भी छात्र की हत्या का खुलासा पुलिस ने करते हुए 2 आरोपियों को जेल भेजा.

चौथी घटना
जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया था. 7 सितंबर को हुई घटना के बाद 19 सितंबर को जिंदा जलाई गई छात्रा की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी.

पांचवीं घटना
पीलीभीत के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाग गुलशेर खा मोहल्ले में 23 सितंबर को दो पक्षों के बीच खिड़की खोलने को लेकर विवाद के चलते एक महिला की दबंगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले में भी महिला के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया था.

छठी घटना
23 सितंबर की देर रात बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करखेड़ा गांव में शिवेंद्र गौतम नाम के दलित युवक की बर्थडे पार्टी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें-दीपावली में अवकाश नहीं ले सकेंगे पुलिसकर्मी, 31 अक्टूबर तक DGP ने कैंसिल की छुट्टियां

दुष्कर्म के मामलों में भी एकाएक बढ़ोतरी
जिले में हत्या के मामले बढ़ने के साथ साथ दुष्कर्म के मामलों में भी एकाएक बढ़ोतरी सामने आई है. पहले तो जिले के माधोटांडा इलाके में एक किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया, जिसमें किशोरी के इलाज के दौरान मौत हो गई. दूसरी घटना पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र से सामने आई जहां एक नाबालिक को जबरन घर से उठा ले जाकर आरोपियों ने गन्ने के खेत में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिले के सुनगढ़ी थाने में भी एक युवती ने शिकायत पत्र देकर एक आढ़ती और उसके दो अज्ञात साथियों पर गैंग रेप करने का आरोप लगाया था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने घटना को झूठा करा दिया है।

डकैती की घटना को अंजाम दे फरार हो गए दबंग
जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक कन्फेक्शनरी की दुकान में दबंगों द्वारा चैन और कैश को लूट ले जाने का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था हालांकि पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.