उत्तराखंड के सीएम ने रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- उत्तर प्रदेश हमारा बड़ा भाई

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 4:15 PM IST

उत्तराखंड के सीएम ने रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

रामपुर तिराहा कांडा की बरसी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुजफ्फरनगर में स्थित रामपुर तिराहे पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

मुजफ्फरनगरः रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को रामपुर तिराहे पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि. इसके साथ ही शहीदों द्वारा दिए गए योगदान को भी याद किया. इस दौरान पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हमारा बड़ा भाई है और हमेशा हमारे दिल में यहां के लोगों का सम्मान रहेगा.

उत्तराखंड के सीएम ने रामपुर तिराहा कांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

बता दें कि 1 अक्टूबर 1994 को हुए रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे. यहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया. पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद सभागार में उत्तराखंड सरकार बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में अगस्त से ही भर्तियां करनी शुरू कर दी हैं. रिक्त हुए पदों पर जल्द ही उत्तराखंड सरकार नियुक्ति कर देगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि में उत्तराखंड को आजाद कराने के अभियान का हिस्सा रहा हूं और यह जनक्रांति खटीमा से शुरू हुई थी. जहां अनेक उत्तराखंड निवासी शहीद हुए थे, मैंने भी जन आंदोलन में हिस्सा लिया था और आज में इस उत्तराखंड प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, जिसका मुझे बड़ा गर्व महसूस होता है. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रामपुर तिराहे पर शहीद भाइयों और बहनों के परिवार को भरोसा दिलाता हूं कि उत्तराखंड सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब एक समान पेंशन राशि होगी, मुझे भी 3100 पेंशन मिलती है. उत्तराखंड वासियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी मंच पर ही दिए. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड से राजधानी देहरादून को प्रस्थान कर गए.

इसे भी पढ़ें-CM योगी की यूपी पुलिस को नसीहत, समय पर सही जानकारी दें तो नहीं बनेंगे खलनायक

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष पंडित मदन कौशिक, कैबिनेट व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, मंत्री स्वामी नितेश्वर महाराज, मंत्री राजेंद्र अंथवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.