ब्राह्मण सम्मेलन में सपा ने दिखाई ताकत, पूर्व मंत्री बोले- भाजपा सरकार में ब्राह्मणों का हुआ उत्पीड़न

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 8:04 PM IST

ब्राह्मण सम्मेलन.

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में सपा की ओर से आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज को लो पहुंचे. इस दौरान सम्मेलन में आने वालों के लिए 4 घंटे तक टोल फ्री करवाया गया था.

मुज्जफरनगरः लखनऊ में भगवान परशुराम की 108 फुट की प्रतिमा स्थापित कराने पर सपा का आभार प्रकट करने के लिए जिले के जीआईसी मैदान में सपा की ओर से आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में भारी भीड़ सम्मेलन में पहुंची. इस दौरान सपा सरकार में मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हुआ है. यदि सपा की सरकार प्रदेश में आई तो ब्राह्मणों के सम्मान का विशेष ध्यान रखा जायेगा. वहीं, सम्मेलन के संयोजक राकेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर समाज की दिशा और विचारधारा तय करनी होगी.

ब्राह्मण सम्मेलन के मंच पर उपस्थित लोग.
ब्राह्मण सम्मेलन के मंच पर उपस्थित लोग.

बता दें कि ट्रैक्टर-ट्राॅली, गाड़ियों, मोटर साइकिल व अन्य वाहनों से सम्मेलन में पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोगों का जोरदार स्वागत किया गया. सम्मेलन में शहरी क्षेत्र के साथ ही देहात क्षेत्र से भी ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. ब्राह्मण समाज के खाप चैधरियों व थाम्बेदारों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माताप्रसाद पांडेय व पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के अलावा कई जन प्रतिनिधि भी मुख्यातिथि के रूप में ब्राह्मण सम्मेलन में शामिल हुए. सभी अतिथियों को माला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया और फरसा भी भेंट किया गया. महा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माताप्रसाद पाण्डेय सहित वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मणों को एकजुट ओर संगठित होना चाहिए.

ब्राह्मण सम्मेलन में उमड़ी भीड़.
ब्राह्मण सम्मेलन में उमड़ी भीड़.

इसे भी पढ़ें-काल बना पंखा: प्लग लगाते समय उतरा करंट, बेटा-बेटी और मां की मौत

सम्मेलन की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने की. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व ब्राह्मण सम्मेलन कार्यक्रम के आयोजक राकेश शर्मा ने ब्राह्मण समाज की भीड़ को अपनी ताकत के रूप में दिखाया, ब्राह्मण सम्मेलन में बाहर से आने वालों के लिए 4 घण्टे के लिए टोल फ्री भी कराया गया था. सम्मेलन में पंडित ओम प्रकाश शर्मा, उमादत्त शर्मा, अमलेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, संजय मिश्रा, आशु कुकरेती, निखिल शर्मा, पंडित कपिल शर्मा, विपिन शर्मा, बिट्टू प्रधान, पूनम शर्मा सभासद आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.