राकेश टिकैत ने 10 अक्टूबर को जिला पंचायत कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:35 PM IST

etv bharat

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी से मुलाकात की. किसान नेता ने जिलाधिकारी से कहा कि जिला पंचायत सदस्य को बराबर के कार्य दिए जाएं. नहीं तो जिला पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और तालाबंदी की जाएगी.

मुजफ्फरनगरः जनपद के कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait national spokesperson of Bharatiya Kisan Union) ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. इसके बाद जिलाधिकारी से समस्याओं के संबंध में जल्द से जल्द निर्णय ले जाने की बात कही. बता दें कि बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.

किसान नेता ने कहा कि 2 शुगर मील मोरना और बुढ़ाना का भुगतान अभी तक नही किया गया. जबकि मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है की पैरई सत्र शुरू होने से पहले सभी का भुगतान कर दिया जाएगा. दूसरी समस्या बिजली विभाग की रही जिसके अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी डीएम कार्यालय में ही मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि बिजली में आ रही समस्याओं के संबंध में सरकार को अवगत कराएं. चाहे वो कम वोल्टेज हो या बिजली नहीं आ रही हो. बिजली तार या ट्रांसफॉर्म के लगाए जाने की बात हो. इस दौरान किसान नेता ने सोलर ऊर्जा के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सोलर ऊर्जा ट्यूबवेल लगाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-आप सांसद संजय सिंह के बिगड़े बोल, PM Modi को बताया अडानी का बाप

किसान नेता ने जिलाधिकारी से कहा कि जिला पंचायत सदस्य को बराबर के कार्य दिए जाएं. उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर तक व्यवस्था बना लें, नहीं तो 10 अक्टूबर के बाद जिला पंचायत कार्यालय पर किसान घेराव करेगा. किसी के साथ भी पक्षपात नहीं किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नहीं तो जिला पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और तालाबंदी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- The Inside Story of Ban on PFI : पीएफआई पर बैन की इनसाइड स्टोरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.