मुजफ्फरनगर में एक शख्स के पेट से निकले स्टील के 63 चम्मच, जानें फिर क्या हुआ

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 8:13 AM IST

Updated : Sep 28, 2022, 11:44 AM IST

etv bharat

मुजफ्फरनगर में एक नशेड़ी ने 63 स्टील के चम्मच खा लिए (Muzaffarnagar addict ate 63 steel spoons). परिवार ने नशेड़ी को शामली नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. मंगलवार को ऑपरेशन के दौरान ये चम्मच निकाले गए.

मुजफ्फरनगरः जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. भोपा रोड स्थित इवान मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से 63 स्टील की चम्मच निकालीं. डॉक्टर के मुताबिक, मरीज की हालत अब भी गंभीर है.

ईटीवी भारत
बोपाडा निवासी विजय

जानकारी के अनुसार थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी विजय नशे का आदी है. इसके चलते विजय के परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. बताया जा रहा है कि शामली में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में विजय लगभग एक महीना रहा. यहां उसकी तबीयत बिगड़ी, तो परिजन उसे मुजफ्फरनगर के एक निजी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे. यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान विजय के पेट से 63 स्टील की चम्मच निकलीं. इसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. हालांकि ऑपरेशन के बाद भी विजय की हालात अब भी नाजुक है.

लेकिन अब सवाल ये उठता है कि चम्मच विजय के पेट में इतनी सारी चम्मच गई कैसे? सामान्य तौर पर यह संभव तो नहीं है कि कोई व्यक्ति खाने के साथ चम्मच भी खा जाए. वहीं, विजय के परिजनों के अनुसार का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ ने उसको जबरन चम्मच खिलाई गई. हालांकि पीड़ित ने इस मामले की अब तक कोई शिकायत नहीं की है. वहीं, विजय का इलाज कर रहे डॉक्टर की तरफ से इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि विजय के पेट में 63 चम्मच कैसे गए.

ये भी पढ़ेः पिटबुल और रॉटवीलर कुत्ते नहीं रहेंगे कानपुर में, कानपुर नगर निगम ने लगाया प्रतिबंध

Last Updated :Sep 28, 2022, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.