Muzaffarnagar Crime News: पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली, दूसरा मौके से फरार

Muzaffarnagar Crime News: पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली, दूसरा मौके से फरार
मुजफ्फरनगर की छपार थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ (Muzaffarnagar police encounter) में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा मौके से अंधेरा होने के कारण फरार हो गया.
मुजफ्फरनगरः जनपद के थाना छपार पुलिस ने रविवार की देर रात एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया. पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया था. जबकि बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की. लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर सकी.
थाना छपार प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बाइक सवार कुछ बदमाश क्षेत्र में किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने गांव सिमर्थी की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चला दिया. इसी चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध बाइक सवार आते हुए नजर आए. जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस द्वारा रोकने के इशारे पर बाइक सवार दोनों संदिग्ध बदमाशों ने फायरिंग करते हुए गाड़ी मोड़ कर भागने लगे. लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिससे बदमाशों की बाइक फिसल गई. पुलिस ने गोली पैर में लगने से घायल बदमाश को दबोच लिया. जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया है.
पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान फिरोज खान उर्फ सूरज पुत्र अय्यूब निवासी लाहरा कामनगर थाना हयातनगर जिला संभल के रूप में हुई. थाना छपार प्रभारी निरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि बदमाश एक घटना के मुकदमे के मामले में थाना छपार से वांछित चल रहा था. उन्होंने बताया कि दबोचे गए बदमाश से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
यह भी पढ़ें- Murder In Badaun : खेत में मिला 10 साल के बच्चे का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
यह भी पढ़ें-Firing In Agra : रुपयों के लेनदेन में गई जान, युवक को गोली मारकर हत्यारे फरार
