पतंजलि योगपीठ में इलाज कराने के नाम पर हजारों की ठगी, FIR दर्ज

पतंजलि योगपीठ में इलाज कराने के नाम पर हजारों की ठगी, FIR दर्ज
मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति से पौत्र के इलाज के नाम पर पतंजलि योगपीठ का नाम लेकर एक अज्ञात व्यक्ति ने हजारों रुपये की ठगी की. पीड़ित की तहरीर पर रविवार को FIR दर्ज (fir against patanjali yogpeeth in mujaffarnagar) कर ली गयी है. पुलिस ने केस की तफ्तीश शुरू कर दी है.
मुजफ्फरनगर: भोपा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से पौत्र के इलाज के नाम पर पतंजलि योगपीठ का नाम लेकर एक अज्ञात व्यक्ति ने हजारों रुपये की ठगी की. पीडि़त ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज (fir against patanjali yogpeeth in mujaffarnagar) करके जांच शुरू कर दी है.
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा थ्रू निवासी जयविंद्र ने भोपा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि उसका पौत्र शुगर की बीमारी से पीड़ित है. उसके इलाज के लिए उन्होंने पतंजलि योगपीठ से सम्पर्क किया और उसका पंजीकरण कराया था. उसे इलाज के लिए फीस जमा करने के लिए कहा गया था. इस व्यक्ति ने खुद को पतंजलि योगपीठ का कर्मचारी बताया. उसने केनरा बैंक का एक खाता संख्या भेजा और 28,300 रुपये जमा करने के लिए कहा. उसने सितम्बर में खाते में पैसे जमा कराए और इसकी रसीद अपने पास रख ली.
पैसे जमा कराने के अगले दिन पीड़ित ने योगपीठ में अपने पौत्र के लिए कमरा बुक करने के लिए सम्पर्क किया और केनरा बैंक में पैसे जमा कराने की बात कही, तो उन्होंने बताया कि केनरा बैंक में उनका कोई खाता नहीं है और उसने किसी फ्रॉड खाते में पैसे जमा करा दिए हैं. ये सुनने के बाद पीड़ित के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज (mujaffarnagar ) कर लिया है.
ये भी पढ़ें- फफक-फफक कर रोने लगे आजम खान, कहा- एक ही ज़ुल्म बचा है कि मुझे हिंदुस्तान से निकाला जाये
