RRB-NTPC परीक्षा परिणाम से आक्रोशित छात्रों ने बक्सर में रेल ट्रैक किया जाम, डीडीयू-पटना रेल रूट बाधित

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 7:51 PM IST

etv bharat

RRB-NTPC परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए आक्रोशित छात्रों ने बक्सर में रेल ट्रैक को जाम कर दिया है. जिसके कारण डीडीयू पटना रेल रूट बाधित है. छात्रों के हंगामे को देखते हुए कई गाड़ियों का रुट पिछले स्टेशनों से ही डायवर्ट कर दिया गया. फिलहाल रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने में जुटे हैं.साथ स्थानीय प्रशासन भी छात्रों को मनाने में जुटा है.

चन्दौली: बिहार में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद से प्रतियोगी छात्र आंदोलित हैं. इसी क्रम में मंगलवार को छात्रों ने बक्सर में रेल ट्रैक जाम कर दिया. जिसके चलते डीडीयू पटना रेल रूट पर यातायात पिछले कई घण्टो से बाधित हैं. छात्रों के हंगामे को देखते हुए कई गाड़ियों का रुट पिछले स्टेशनों से ही डायवर्ट कर दिया गया. फिलहाल रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने में जुटे हैं.साथ स्थानीय प्रशासन भी छात्रों को मनाने में जुटा है.

दरअसल, सोमवार को रेलवे एनटीपीसी का परिणाम घोषित किया गया था. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही प्रतियोगी छात्र धांधली का आरोप लगाते हुए आंदोलित हो गए और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. देखते ही देखते छात्रों का बड़ा हुजूम एकत्र हो गया. छात्रों का यह आक्रोश पटना के साथ ही आरा में भी देखने को मिला. आंदोलित छात्रों ने आरा-पटना के बीच रेल रुट पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया. जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल और बिहार पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए जबरन ट्रैक खाली कराया.

आक्रोशित छात्रों ने बक्सर में रेल ट्रैक किया जाम
आक्रोशित छात्रों ने बक्सर में रेल ट्रैक किया जाम
लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ. पुलिस की बर्बरता और NTPC परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों का यह धरना प्रदर्शन सुबह एक बार फिर शुरू हो उठा. मंगलवार को छात्रों ने बक्सर में रेल ट्रैक जाम कर दिया. जिसके चलते दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना रेल खंड के बीच गुजरने वाली अप और डाउन की 6 से ज्यादा ट्रेन प्रभावित हुईं हैं. जिसमें कुछ ट्रेनें डीडीयू जंक्शन वाराणसी लंभुआ समेत अन्य स्टेशनों पर काफी देर से खड़ी हैं. वहीं कुछ अन्य ट्रेनों को रूट डायवर्ट कर आगे के लिए भेजा जा रहा है.
आक्रोशित छात्रों ने बक्सर में रेल ट्रैक किया जाम
आक्रोशित छात्रों ने बक्सर में रेल ट्रैक किया जाम
ये ट्रेनें हैं प्रभावित
दानापुर मंडल के फतुहा और बक्सर स्टेशन पर हो रहे प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया.
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन

  • पटना से खुलने वाली 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते.
  • पटना से खुलने वाली 15714 पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते.
  • राजगीर से खुल चुकी 12391 राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया आरा-सासाराम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
  • पटना से खुल चुकी 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-पाटलिपुत्र-छपरा ग्रामीण-वाराणसी के रास्ते.
  • दानापुर से खुल चुकी 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया नेउरा-सासाराम-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
  • हावड़ा से खुल चुकी 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.
  • मधुपुर से खुलने वाली 22459 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते.

    आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेन
  • 24.01.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान कर 25.01.2022 को इसलामपुर पहुंचने वाली 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन पटना जंक्शन पर किया गया.
  • 25.01.2022 को इसलामपुर से प्रस्थान करने वाली 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस इसलामपुर के बदले पटना जंक्शन से हटिया के लिए प्रस्थान करेगी.

    परिचालन रद्द की गई ट्रेन
  • दिनांक 26.01.2022 को दुर्ग से खुलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर टर्मिनल साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन रेक की अनुपलब्धता के कारण रद्द रहेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.