सेना भर्ती को लेकर रक्षा मंत्री से मिले विधायक सुशील सिंह, पिछड़ गए पूर्व विधायक

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:50 PM IST

रक्षा मंत्री से मिले भाजपा विधायक सुशील सिंह.

बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से शुक्रवार को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान जिले में सेना भर्ती के साथ ही चकिया में बन रहे सीआरपीएफ कैम्प और जनपद के विकास को लेकर विस्तृत वार्ता की.

चंदौलीः सैयदराजा विधानसभा बाहुबलियों और धनबलियों के लिहाज से जिले की सबसे हॉट सीट बन गई. यहां विधायक सुशील सिंह और पूर्व विधायक मनोज सिंह के बीच रोजाना शह मात का खेल चलता है. दोनों धुरंधर एक दूसरे को धूल चटाने में लगे रहते, लेकिन इस बार विधायक सुशील सिंह ने सेना भर्ती को लेकर बाजी मार ली है.

बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शुक्रवार को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान जिले में सेना भर्ती के साथ ही चकिया में बन रहे सीआरपीएफ कैम्प और जनपद के विकास को लेकर विस्तृत वार्ता की.

दरअसल पिछले दिनों पूर्व विधायक मनोज सिंह ने 10 सितंबर को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल कॉलेज के मैदान पर सेना भर्ती देखने वाले युवाओं के साथ संवाद सम्मेलन स्थपित किया था. इस दौरान युवाओं ने पिछले दो साल से बंद सेना भर्ती कराए जाने की मांग की. जिनके मुद्दों को लेकर सेना के अधिकारियों समेत अन्य लोगों से मुलाकात की, लेकिन बात नहीं बनी.

इसे भी पढ़ें- जानें क्या है मुगलसराय की जनता का मूड, विकास कार्यों पर उठाए सवाल

इसके बाद उन्होंने जिले में भर्ती के लिए सभी दलों के जनप्रतिनिधियों ने रक्षा मंत्री से गुहार लगाने की बात कही थी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई नहीं गया. जिसके बाद पूर्व विधायक ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए अकेले मिलने की बात कही थी. अब तक वो खुद इस बाबत रक्षा मंत्री से नहीं मिले.

दूसरी तरफ युवाओं की मांग को देखते हुए विधायक सुशील सिंह दिल्ली पहुंचकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले. इस दौरान सेना भर्ती के मुद्दे पर बात की. रक्षामंत्री ने भी आश्वस्त किया कि जल्द ही सेना भर्ती के अधिकारियों से बात कर जिले में सेना भर्ती कराई जाएगी.

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के चलते सेना भर्ती नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है. इसको लेकर पहल की जाएगी. ताकि जिले के युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि चकिया में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर बनने के बाद युवाओं को काफी सहूलियत हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.