प्रियंका गांधी का मुरादाबाद से गहरा रिश्ता लेकिन वह कहां से चुनाव लड़ेंगी बाद में बताएंगे : कृष्णम

author img

By

Published : Oct 29, 2021, 10:18 PM IST

आचार्य प्रमोद कृष्णम

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. इसे लेकर राजनीति दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुरादाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा है.

मुरादाबाद : अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति भी तेज हो गयी है. इसे लेकर राजनीति दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुरादाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा है.

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम

भाजपा 2014 से पहले कुछ कहती थी, आज कुछ और कह रही है. यूपी के बहुत बुरे हालात है. भाजपा की सरकार में प्रदेश में नफरत की हवा चल रही है. शिवपाल की रथ यात्रा में शामिल होने का यह मतलब नहीं की वह उनके साथ जा रहे हैं या वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी या नहीं, कहां से लड़ेंगी, यह समय आने पर पता चल जाएगा.

इसके पूर्व मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए कांग्रेस नेता और संभल जनपद से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम का जगह-जगह कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वागत किया. पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर के यहां पहुंचकर मीडिया से बात की. कहा कि प्रियंका गांधी का मुरादाबाद से बहुत गहरा रिश्ता है और गांधी परिवार मुरादाबाद को अपना मानता है.

कहा कि प्रियंका गांधी का 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का फैसला बहुत महत्वपूर्ण है. यह फैसला देश की राजनीति को बदल कर रख देगा. एक इतिहास रचने की बात हो रही है. प्रियंका गांधी का सपना है कि किसानों का कर्ज माफ हो जाना चाहिए.

बेरोजगार को रोजगार मिलना चाहिए. लड़कियों को इंसाफ मिलना चाहिए. जिन पर जुल्म हुआ, उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. ऐसे बहुत से संकल्प लिए हैं. इन संकल्पों का प्रतिज्ञाओं का उत्तर प्रदेश की जनता स्वागत कर रही है.

यह भी पढ़ेः कांग्रेस के प्रवक्ता बोले- भाजपा ने हमेशा महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का किया विरोध

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस ने कभी सत्ता की राजनीति नहीं की देश की सेवा की राजनीति की है. भाजपा झूठ का पुलिंदा है. वह 2014 से पहले कहती कुछ और है, आज कुछ और कह रही है. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो जाएगा. आज वहां पहले से ज्यादा आतंकवाद है, नक्सलवाद, माओवाद कुछ खत्म नहीं हुआ.

शिवपाल की राथयात्रा में शामिल होने पर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इसका अर्थ यह नहीं की वह उनके साथ जा रहे हैं या शिवपाल यादव कांग्रेस में आ रहे हैं. राजनीति संभावनाओं का खेल है. प्रियंका गांधी के मुरादाबाद से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी यह तय नहीं है

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.