डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का मिर्जापुर आगमन, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:06 AM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आज मिर्जापुर जिले में आगमन होगा. उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा. वहां से वह सड़क मार्ग से महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान के कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. यहां लोकनिर्माण विभाग एवं सेतु निगम की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का मिर्जापुर आगमन गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर हो रहा है. वह दर्जनभर परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा जनपद में कई विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करके वापस लखनऊ चले जाएंगे.

बता दें कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जिले में 24 जून को सुबह 11.10 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आगमन हो रहा है. वे लखनऊ से हेलीकॉप्टर से जिले में आएंगे. यहां से वह सड़क मार्ग से 11.20 बजे विंध्याचल मंदिर पहुंचेंगे, जहां दर्शन-पूजन करेंगे. विंध्याचल से कार द्वारा महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान के कार्यक्रम स्थल 11.55 बजे पहुंचेंगे.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वहां पर लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर 01.20 बजे मीडिया से भी बातचीत करेंगे. माना जा रहा है कि वह किसी परियोजना का 01.30 बजे स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं. 1:55 बजे वह पुनः पुलिस लाइन परेड ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे, यहां से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढे़ं:- मिर्जापुर में डायरिया से दादी-पोती की मौत, कई की हालत गंभीर

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के लिए राजकीय इंटर कॉलेज में बारिश को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल (जर्मन हैंगर) तैयार किया गया है. उपमुख्यमंत्री के आने-जाने वाले रास्ते में जगह-जगह के बैरियर लगाकर बैरिकेडिंग की गई है. पूरे क्षेत्र को पुलिस बल की निगरानी में ले लिया गया है. जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.