उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मिर्जापुर के मजदूर के परिवार से मिलीं मंत्री अनुप्रिया पटेल, कहा-जल्द सुरक्षित लौटेंगे

उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मिर्जापुर के मजदूर के परिवार से मिलीं मंत्री अनुप्रिया पटेल, कहा-जल्द सुरक्षित लौटेंगे
उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मिर्जापुर के मजदूर के परिवार से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुलाकात की.
मिर्ज़ापुरः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टर्मिनल हादसे में फंसे अखिलेश कुमार के परिजनों से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुलाकात की. कहा कि उत्तराखंड सरकार से हमारी बात हुई है. टर्मिनल में फंसे सभी 40 लोग सुरक्षित हैं. उनको निकालने के लिए भारत सरकार ने अमेरिकन मशीन लगा दी है. जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा टर्मिनल का एक हिस्सा धंसने से 40 श्रमिक 12 नवम्बर से फंसे हुए हैं. लगातार बचाव अभियान चल रहा है. एक हफ्ते से जो श्रमिक फंसे हुए हैं उनके परिजन उसी दिन से परेशान हैं. सोते जागते बस अपने लाल की सलामती की जानकारी ले रहे हैं.
मिर्ज़ापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के घरवासपुर गांव के रहने वाले अखिलेश कुमार भी निर्माणाधीन टर्मिनल में फंसे हुए हैं. केन्द्रीय मंत्री व मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल शनिवार के शाम को अखिलेश कुमार के घर पहुंचकर उनके माता पिता और परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही बताया कि उत्तराखंड सरकार से हमारी बात हुई है. टर्मिनल में फंसे सभी 40 लोग ठीक हैं. उनको निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा अमेरिकन मशीन लगा दी गई है और भारत सरकार इस बचाव कार्य की निरंतर निगरानी कर रही है. जल्द ही सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाले जाएंगे.
दीपावली के दिन सुबह टर्मिनल धंसने की जानकारी होने के बाद से ही अखिलेश कुमार के गांव में दीपावली फीकी हो गई. घर और गांव वाले तब से ही उनको लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. एक सप्ताह से ज्यादा हो गया घर वाले सुबह शाम अखिलेश कुमार के घर आने की प्रतीक्षा में हैं. अखिलेश कुमार की पत्नी प्रेग्नेंट हैं, उन्हें जानकारी नहीं दी गई है. माता-पिता की भूख प्यास छिन गई है, बस अपने लाल के इंतजार में आंखें बिछाए हैं. अखिलेश कुमार के पिता रमेश से हर कोई मिलकर उन्हें ढाढंस दे रहा है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में लापता किशोरी सिपाही के कमरे में मिली, निलंबित, भेजा गया जेल
