मिर्जापुर झिंगुरा रेलवे स्टेशन: मिर्जापुर में सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से हाइड्रा टकराने के मामले में चालक गिरफ्तार
Published: Jan 14, 2023, 10:58 PM


मिर्जापुर झिंगुरा रेलवे स्टेशन: मिर्जापुर में सियालदह राजधानी एक्सप्रेस से हाइड्रा टकराने के मामले में चालक गिरफ्तार
Published: Jan 14, 2023, 10:58 PM
मिर्जापुर में झिंगुरा स्टेशन के पास शुक्रवार को सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस हाइड्रा टकराने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिर्जापुर: झिंगुरा स्टेशन के पास शुक्रवार को सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस हाइड्रा से टकरा गया था. जिसके कारण ओएचई तार टूट गया था और दिल्ली-हाबड़ा रूट बाधित हो गया था. आरपीएफ पुलिस ने इस मामले में दोषी हाइड्रा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आरपीएफ ने आरोपी हाइड्रा चालक से पूछताछ कर जेल भेज दिया है.
ये था मामलाः नई दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस मिर्जापुर झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची थी. मरम्मत का कार्य चल रहा था. इस दौरान हाइड्रा से टकरा गई थी. पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया था. ट्रेन से टकराने के कारण हाइड्रा का एक हिस्सा ओएचई तार से टकरा गया. जिससे तार के साथ ही एक पोल भी टूट गया था. इस दौरान ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और अप व डाउन लाइन पर परिचालन प्रभावित हो गया था. कुछ देर बाद अपलाइन चालू हो गया था मगर डाउनलइन लगभग 5:00 बजे से लेकर रात 12:00 बजे तक बाधित रहा. देर रात तक रेलवे कर्मचारियों अधिकारियों ने कार्य पूरा किया तब जाकर परिचालन शुरू हुआ. घटना के मामले में टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया गया था.
शनिवार को इस मामले में आरपीएफ ने हाइड्रा संख्या UP 33 BT 2531 को बरामद करते हुए चालक देवेंद्र कुमार को उसके गांव सुखपुर थाना थरियांव जिला फतेहपुर से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. चालक ने घटना को स्वीकार कर लिया है. आरपीएफ पुलिस ने घटना से संबंधित हाइड्रा व उसके हुक को, झींगुरा स्टेशन पर सुरक्षित व आरपीएफ निगरानी में रखवा दिया है. आरपीएफ ने आरोपी को पोस्ट पर लाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, आरपीएफ आरोपी को जेल भेज की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Howrah route disrupted: मिर्जापुर में झिंगुरा स्टेशन के पास OHE तार टूटने से दिल्ली-हाबड़ा रूट बाधित
