मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने खुदरा बाजार और थोक व्यापारियों को दी खुशखबरी, किए गए MSME में शामिल

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 10:58 PM IST

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मिर्जापुर में खुदरा और थोक व्यापार करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारी सम्मेलन में उन्होंने कहा कि अभीतक खुदरा बाजार में काम करने वाले या थोक व्यापारी एमएसएमई के तहत आयेंगे.

मिर्जापुरः कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Cabinet Minister Siddharth Nath Singh) ने मिर्जापुर में व्यापारियों को खुशखबरी देते हुए कहा कि खुदरा बाजार में काम करने वाये या थोक व्यापारी जो हैं, उनको एमएसएमई में नहीं माना जाता था. लेकिन आज से एमएसएमई के तहत ये व्यापारी आएंगे. इसके अंदर जितनी योजनाएं हैं, सभी लाभ उनको मिलेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसपी के जयंत के साथ गठबंधन पर कहा कि इसके पहले भी बुआ-बबुआ और यूपी के दो लड़के आ चुके हैं. लेकिन सफल नहीं हुए थे. अब ओवैसी समेत जो भी छोटी-मोटी पार्टियां हैं या फिर कांग्रेस भी आ जाए, लेकिन बीजेपी को 60 फीसदी वोट मिलेंगे.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने खुदरा बाजार और थोक व्यापारियों को दी खुशखबरी

उत्तर प्रदेश में खुदरा बाजार और थोक व्यापार करने वालों के लिए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बड़ी खुशखबरी दी है. खुदरा और थोक व्यापार को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग एमएसएमई के दायरे में शामिल करने के लिए आज घोषणा कर दी है. मिर्जापुर के लालडिग्गी स्थित एक निजी स्कूल में भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के मंडलीय व्यापारी सम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लेने आए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अभी तक खुदरा बाजार में या थोक व्यापारी जो काम करते हैं उनको एमएसएमई में नहीं माना जाता था. लेकिन आज से इन दुकानदारों को भी हम एमएसएमई के तहत ले लिये हैं. ये कैबिनेट के माध्यम से जल्द आ जाएगा. एमएसएमई के तहत जितनी योजनाएं हैं, सभी लाभ दिया जाएगा. बैंकों से जो लोन लेना पड़ता है उसके लिए बहुत कठिनाई होती थी वह भी लाभ मिलेगा. एमएसएमई के तहत उत्तर प्रदेश के लाखों खुदरा और थोक व्यापारियों को इससे लाभ होने जा रहा है. जो दुकानदार अपने दुकान में सुधार लाना चाहते हैं, उनको इससे फायदा मिलेगा.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अखिलेश यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने जयंत चौधरी और सपा के साथ आ जाने को लेकर कहा कि इसके पहले भी बबुआ बुआ और दो लड़के साथ आ चुके हैं. सब लोगों ने प्रयास कर लिया अबकी बार छोटे-मोटे जो दल हैं उनको भी जोड़ लिया जाए, विशेष रूप से कांग्रेस को भी जोड़ लिया जाए या फिर ओवैसी जो घूम रहे हैं उन्हें भी ले लिया जाए तब भी भारतीय जनता पार्टी को 60 प्रतिशत के ऊपर वोट मिलने जा रहा है. बाकी लोग जो गठबंधन के हैं उनका होगा. वही हाथरस कांड को लेकर समाजवादी पार्टी हर जिले में कार्यक्रम करने जा रही है. इसको लेकर कहा कि अब कुंभकरण की नींद से अखिलेश जागे हैं तो सोच रहे हैं कुछ करें यह उनकी रणनीति है, हमें जो करना है विकास के कदम को लेकर हम चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने गीत गाकर व्यापारियों को रिझाया, योगी सरकार की तारीफ में गढ़े कसीदे

वहीं मिर्जापुर को लेकर उन्होंने कहा कि पिक्चर की वजह से जो इसकी इमेज बना दी गई थी. उसके इमेज को बदलने का काम भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार कर रही है. जिसके अंदर मां विंध्यवासिनी कारीडोर बन रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.