Mirzapur News: रोजगार मेले में 30 कंपनियों ने युवाओं को परखा, जानिए कितनों को मिली नौकरी

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 7:46 PM IST

Etv bharat

मिर्जापुर में आयोजित रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरियां मिलीं. चलिए आगे जानते हैं पूरी खबर के बारे में.

मिर्जापुर: आईटीआई बथुआ में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में 600 से ज्यादा बेरोजगारों को विभिन्न कंपनियों की ओर से ऑफर लेटर दिए गए. मंत्री आशीष पटेल ने बेरोजगारों को ऑफर लेटर बांटे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार लगातार बेरोजगारों के लिए काम कर रही है.

यूपी के मिर्जापुर जिले में उत्तर प्रदेश रोजगार दिवस पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया. पूंजीवादी देश और सामाजिक वेलफेयर स्टेट में बड़ा अंतर है. पूंजीवादी देश व्यापारिक दृष्टि से काम करते हैं. पीएम के निर्देश पर रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है.

आशीष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने के लिए यूपी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास कर रही है. उसी का एक छोटा सा प्रयास यह रोजगार मेला है. इस मेले में कई कंपनियों की ओर से 631 युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाने हैं. सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए. इसके लिए तमाम प्रकार की योजनाएं लाईं जा रही है. सरकार युवाओं की बेहतरी उनके स्किल बढ़ाने के लिए उनको प्रशिक्षण देने के लिए बहुत सारी योजनाएं पाइप लाइन में है.


बता दें कि मिर्जापुर के बथुआ में स्थित आईटीआई कॉलेज 1960 से चल रहा है. यहां पर कुल 21 ट्रेडों की पढ़ाई होती है. 1200 से ज्यादा छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. पढ़ाई के बाद पहले छात्रों को दिल्ली-मुंबई इंटरव्यू देने जाना पड़ता था मगर अब उनके शहर में ही इंटरव्यू का मौका मिल रहा है. सेलेक्ट होने पर उन्हें ऑफर लेटर दिया जा रहा है. सोमवार को रोजगार मेले में 30 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि 631 युवाओं को ऑफर लेटर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः varanasi news: ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े चार मामलों की हुई सुनवाई, जानिए अब कब होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.