'अग्निपथ' के विरोध में मेरठ में युवाओं ने टोल प्लाजा पर किया हंगामा

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 6:02 PM IST

मेरठ में हंगामा.

मेरठ में टोल प्लाजा पर 'अग्निपथ' योजना को लेकर युवाओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान वाहनों की कतार लग गई थी. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद प्रदर्शन कर रहे युवा वापस लौट गए.

मेरठः केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना का विरोध लगातार जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को सिवाय टोल प्लाजा पर युवाओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान एक्सप्रेस-वे से आने-जाने वाले वाहन चालकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा. आनन-फानन में टोल प्लाजा पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाई. सूचना मिलने पर भारी पुलिस-फोर्स के अलावा खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया.

सिवाय टोल प्लाजा पर तैनात पुलिस.
सिवाय टोल प्लाजा पर तैनात पुलिस.

इसे भी पढ़ें-अग्निपथ के विरोध में भारत बंद, यूपी में दोपहर तक शांति, ट्रेनें कैंसल होने से यात्री परेशान

वाहनों की बढ़ती भीड़ को देखकर टोलकर्मियों ने तुरंत ही रूट डायवर्जन कर दिया, वहीं पुलिस ने हंगामा कर रहे युवाओं को तितर-बितर किया. हालांकि जिले भर में सुबह से ही पुलिस- प्रशासन और लोकल इंटेलिजेंस पूरी तरह से सक्रिय थी. कहीं भी प्रदर्शनकारी एकत्र नहीं हो पाएं, इसके लिए प्रॉपर प्लानिंग पुलिस की तरफ से पहले ही कर की गई थी. टोल प्लाजा पर पहुंचे युवाओं को सीओ दौराला ने समझा बुझाकर शांत किया. इस दौरान अपनी मांगों को लेकर युवाओं ने सीओ को ज्ञापन भी सौंपा. गौरतलब है कि चार दिन पूर्व भी कमिश्नरी चौराहे पर अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.