पीएम मोदी की लाल टोपी और अखिलेश यादव का रेड अलर्ट !

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 8:28 PM IST

भाजपा के लिए रेड अलर्ट है...'लाल टोपी' का, क्योंकि यही भाजपा को सत्ता से करेगी बाहर

मेरठ में मंगलवार को हुई सपा-आरएलडी की यह साझा रैली कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत तारीफ की और उन्हें याद किया. वहीं, बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया.

मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को संयुक्त परिवर्तन संकल्प रैली की. इस रैली के माध्यम से दोनों दलों ने जनता के बीच अपनी पैठ को भांपने का प्रयास किया. वहीं, जनता के बीच यह भी संदेश दिया कि सपा-रालोद के संयुक्त प्रयास से भाजपा को सत्ता से बाहर किया जा सकता है.

पश्चिम में डूबेगा भाजपा का सूरज, किसान और 'लाल टोपी' करेगी सत्ता से बाहर

दबथुवा में आयोजित इस रैली में दोनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक साथ मंच पर नजर आए. रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने भाजपा पर मंहगाई से लेकर किसानों तक के मुद्दों को लेकर तंज कसा. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम में भाजपा का सूरज डूब जाएगा. दोनों नेताओं ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव-22 में यूपी में बदलाव होगा.

रैली को संबोधित करते हुए चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि इस क्रांतिधरा से बदलाव की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी फायर ब्रांड, फायर ब्रांड चिल्लाती है लेकिन इनके एक भी नेता ने किसानों की कोई आवाज नहीं उठाई, न ही उनका दर्द समझा. भाजपा के किसी भी पद पर बैठे नेता की ये हिम्मत नहीं की किसानों की परेशानी पर बोल पाएं. दावा किया कि चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि पर युवा गठबंधन के साथ है.

रैली में अखिलेश यादव ने कहा, ''जब गठबंधन का पहला कार्यक्रम हुआ था, उसी दिन एलान हो गया था कि अब यूपी से बीजेपी का इस बार सफाया होने वाला है. कहा कि आज का ये जनसैलाब और जोश बता रहा है कि इस बार पश्चिम में भारतीय जनता पार्टी का सूरज डूब जाएगा. इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा.''

कहा कि आज यहां लाल, हरा, सफेद और पिला रंग दिख रहा है. एक रंगी कभी किसी के जीवन में खुशहाली नहीं ला सकता है. दावा किया कि ये सरकार जाने वाली है और परिवर्तन होकर रहेगा.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना कहा- ज्योतिषी होंगे, जानते हैं कैसा रहेगा कांग्रेस का प्रदर्शन

अखिलेश यादव ने कहा कि हवाई जहाज बेच दिए, एयरपोर्ट बेच दिए, रेलवे स्टेशन बेच दिए. हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बैठाने के वायदे का क्या हुआ. आज मोटरसाइकिल चलाना भी भारी हो गया है. उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारे को मजबूत करने लिए रालोद-सपा के कार्यकर्ता खड़े हैं.

चीनी मिल किसानों के पैसे न देने के मुद्दे को उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो किसानों के बकाए का भुगतान किया गया. हमारी सरकार बनेगी तो सरकार किसानों के बकाए का तत्काल भुगतान करेगी.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बिजली का बिल आता है तो लोगों को करंट लग जाता है. मुख्यमंत्री बिजली कारखाने का नाम नहीं रट पाए हैं. समाजवादी पार्टी व रालोद मिलकर सरकार बनेगी तो गरीब लोगों को बिजली बिल से राहत देंगे.

भाजपा के लिए रेड अलर्ट है...'लाल टोपी' का, क्योंकि यही भाजपा को सत्ता से करेगी बाहर
भाजपा के लिए रेड अलर्ट है...'लाल टोपी' का, क्योंकि यही भाजपा को सत्ता से करेगी बाहर

वहीं, रैली के बाद अखिलेश यादव ने ट्विटर पेज पर लिखा, भाजपा के लिए ‘रेड एलर्ट’ है महंगाई का, बेरोजगारी-बेकारी का, किसान-मजदूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा, व्यापार व स्वास्थ्य का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वो ही इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी.

अखिलेश यादव ने कहा, 'पैदा करे खाई, वही भाजपाई'. बता दें कि मेरठ में मंगलवार को हुई सपा-आरएलडी की यह साझा रैली कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस मौके पर अखिलेश यादव ने किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत तारीफ की और उन्हें याद किया. वहीं, बीजेपी को किसान विरोधी करार दिया.

Last Updated :Dec 7, 2021, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.