मायावती से मोहभंग, RLD के साथ आ रहा दलित समाज: प्रशांत कनोजिया

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 1:15 PM IST

RLD के साथ आ रहा दलित समाज: प्रशांत कनोजिया

यूपी में राष्ट्रीय लोकदल सियासी तौर पर अपना जनाधार बढाने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटी है. इसी को लेकर एससीएसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कनोजिया बुधवार को मेरठ में थे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछड़ा एवं दलित समाज पहले भी भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के साथ में था, वहीं अब फिर एक बार रालोद के साथ जुड़ रहा है.

मेरठ: राष्ट्रीय लोकदल के एससीएसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत कनोजिया बुधवार को मेरठ में थे, उन्होंने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो को अब दलित समाज समझ चुका है, उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में दलित समाज राष्ट्रीय लोकदल के साथ जुड़कर प्रदेश में बदलाव चाहता है. बता दें कि प्रशांत कनोजिया RLD की न्याय यात्रा के जरीए पार्टी को मजबूत करने को लगातार जनसम्पर्क अभियान कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन RLD की देन है.



दरअसल, किसानों के मुद्दे प्रमुखता से उठाने वाली राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रशांत कनोजिया को एससीएसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था जिसके बाद से लगातार प्रशांत पार्टी से दलित समाज को जोड़ने की कोशिश में जुटे हैं. शातनपुर से न्याय यात्रा के जरिए वो गांव-गांव पहुंचकर पार्टी की नीतियों से लोगों को रूबरू कराया रहे हैं.

RLD के साथ आ रहा दलित समाज: प्रशांत कनोजिया
प्रशांत का कहना है कि इस बार प्रदेश में बदलाव जरूर होगा, उन्होंने कहा कि रालोद का साथ समाज भी देने को आतुर है, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री पर हमलावर होते हुए कहा कि कई बार देखा गया है कि मायावती, दलितों पर जब अत्याचार हुए तो उनकी सुध तक लेने नहीं पहुंचीं. रालोद नेता ने कहा कि पार्टी किसानों के साथ-साथ बेटियों की सुरक्षा, बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दे मानकर चल रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी जनता के बीच पहुंचकर पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने में जुटी है.रालोद नेता ने पूर्व में बीजेपी के कई नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी पार्टी से बेटियों की सुरक्षा की उम्मीद लगाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम के साथ साथ पूरे प्रदेश व अन्य प्रदेशों में भी पार्टी के चीफ ने किसान पंचायत कर किसानों के साथ खड़े होने का एहसास कराया है. उन्होंने कहा कि 6 माह बाद सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है, रालोद व समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.