मेरठ पार्षद हत्याकांड मामले में एक आरोपित के बेटे ने खुद को मारी गोली, 5 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 2:55 PM IST

मेरठ पार्षद हत्याकांड मामले में एक आरोपित के बेटे ने खुद को मारी गोली

मेरठ में पार्षद जुबैर अंसारी की हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस की ओर से दावा किया गया कि पार्षद की हत्या विवादित जमीन को लेकर ही सुपारी किलरों द्वारा कराई गई थी. हालांकि, शनिवार को उक्त मामले में पुलिस कई खुलासे करने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही एक आरोपित के बेटे ने खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली.

मेरठ : मेरठ में पार्षद जुबैर अंसारी (Councilor Zubair Ansari) की हत्या मामले (Meerut councilor murder case) में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस की ओर से दावा किया गया कि पार्षद की हत्या विवादित जमीन को लेकर ही सुपारी किलरों द्वारा कराई गई थी. इधर, हत्याकांड मामले में शनिवार को पुलिस कई खुलासे करने वाली थी, लेकिन उक्त मामले के एक आरोपित के बेटे ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज को दिल्ली रेफर कर दिया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, आरोपित के घर पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनात कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें - बहनोई के भाई की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या, वीडियो वायरल

पुलिस का दावा है कि विवादित जमीन को लेकर ही भाड़े के शूटर ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, पार्षद हत्याकांड मामले में शनिवार को पुलिस खुलासा करने वाली थी. लेकिन सामने आई आरोपित के बेटे की खुदकुशी की घटना के बाद फिलहाल तमाम सावधानियों को देखते हुए आरोपित के घर के ईर्द-गिर्द भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनात कर दी गई है. दरअसल बीते 28 अगस्त को मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के वार्ड संख्या 80 के पार्षद जुबैर अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, घटना के दौरान पार्षद अपने घर के बाहर टहल रहे थे और वे AIMIM से जुड़े थे. बताया जा रहा है कि पार्षद प्रॉपर्टी डीलर के पेशे से भी जुड़े थे.

इधर, पार्षद हत्या मामले में आरोपितों की शिनाख्त हो गई और पुलिस ने दो दिन पहले ही उनको पकड़ लिया था. पीड़ित परिवार और एआईएमआईएम के नेताओं ने चेतावनी दी थी कि जुमे की नमाज के बाद वह धरने पर बैठेंगे. जिन्हें पुलिस ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या से संबंधित पक्षों पर कई खुलासा भी करेंगे. शुक्रवार को एसओजी की टीम ने दोनों शूटरों की निशानदेही पर अन्य तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.