पार्षद को प्रवर्तन दल के जवानों ने हवा में टांगा...देखें वीडियो

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 10:57 PM IST

पार्षद को प्रवर्तन दल के जवानों ने हवा में टांगा

मेरठ नगर निगम के पार्षद को प्रवर्तन दल के जवान हवा में लटका रहे है.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मेरठ: मेरठ नगर निगम के पार्षद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पार्षद को प्रवर्तन दल के जवान हवा में टांगे हुए दिखाई दे रहे हैं. पार्षद हवा टंगे हुए बार-बार कह रहे है मुझे छोड़ दो. लेकिन, प्रवर्तन दल के जवान मजबूती के साथ पार्षद को चारों तरफ से पकड़े हुए है. किसी ने पार्षद के हाथ पकड़ रखे है तो किसी ने पैर. पार्षद खूब हाथ पैर चलाकर प्रवर्तन दल के जवानों की गिरफ्त से आजाद होने की कोशिश करते है, लेकिन पकड़ इतनी मजबूत होती है कि कोशिश नाकाम रहती है. एक अन्य तस्वीर में प्रवर्तन दल के जवान और पार्षद के बीच नोंकझोंक होती हुई दिखाई दे रही है.वायरल वीडियो में मेरठ नगर निगम के वार्ड 72 के पार्षद अहसानी अंसारी है.

पार्षद अहसान अंसारी का कहना है कि उनके वार्ड के लोग महीनों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. वो नगर आयुक्त को जलभराव की समस्या दिखाने के लिए अपने क्षेत्र में ले जाना चाहते थे. लेकिन नगरआयुक्त ने कहा कि वो किसी को भेज कर समस्या दिखवा लेंगे. लेकिन, पार्षद नगर आयुक्त को साथ ले चलने पर आमादा थे.पार्षद बताते हैं कि जनता की समस्या को लेकर वो गाड़ी के आगे लेट गए. लेकिन जैसे ही वो गाड़ी के आगे लेटे उन्हें प्रवर्तन दल के जवानों ने उठा लिया. वो कहते हैं कि कांग्रेस, बसपा, सपा और कई निर्दलीय पार्षद इस्तीफा देंगे.

वायरल वीडियो

यह भी पढे़ं:कलेक्शन एजेंट से 18 लाख की लूट फर्जी निकली, पीड़ित ही निकला मास्टरमाइंड


उधर नगर आयुक्त आजकल नगर निगम के विभिन्न विभाग में औचक निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान आठ अधिकारी इंजीनियर हाउस टैक्स के अधिकारी गायब मिले. इन सभी के सितम्बर माह के वेतन पर उन्होंने रोक लगा दी है. नगर आयुक्त ने इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं बीते दिनों एक अन्य मामले में नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा ने टेंडर घोटाले को लेकर कई इंजीनियर्स के प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ शासन से कार्रवाई की संस्तुति की है.

यह भी पढे़ं:पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या का लेटर पैड दिखाकर ठगे 2 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

Last Updated :Sep 22, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.