कैलिफोर्निया में दुष्कर्म के मामले में अमेरिकी नागरिक रत्नेश भूटानी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 5:20 PM IST

etv bharat

16:34 September 17

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने किया गिरफ्तार

मामले के बारे में जानकारी देते बृजेश कुमार एएसपी एसटीएफ

मेरठ: एसटीएफ की मेरठ यूनिट (STF Meerut Unit) ने शनिवार को अमेरिकी नागरिक और फिल्म निर्माता रत्नेश भूटानी उर्फ गोल्डी (ratnesh bhutani arrested from agra) को आगरा से गिरफ्तार किया है. यूनिट ने रत्नेश भूटानी उर्फ गोल्डी को आगरा के हरी पर्वत से गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ मेरठ के मुताबिक रत्नेश भूटानी पर वर्ष 2006 में अमेरिका में सेक्सुअल एसॉल्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद वह 2007 में वहां से भागकर भारत आ गया. यहां उसने मुंबई में अपना फिल्म प्रोडक्शन का काम शुरू किया और कई फिल्में भी बनाई लेकिन 2014 में जैसे ही इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया वैसे ही वह भागकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में छुप गया.

मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में उसने अमनतास नाम से एक बैंकट हॉल खोल लिया, जिसे उसने कई सालों तक चलाया और बाद में उसे लीज पर दे दिया. हाल ही में इंटरपोल में इस मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया और रत्नेश भूटानी की गिरफ्तारी का टास्क एसटीएफ को सौंपा गया. इसके बाद एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ की पूछताछ में भूटानी ने बताया कि 2006 में उसके ऊपर अमेरिका के कैलिफोर्निया में सेक्सुअल एसॉल्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद 2007 में भागकर भारत आ गया और फिर मुंबई में फिल्म निर्माता बन गया. कई फिल्म बनाने के बाद 2014 में जब सेक्सुअल एसॉल्ट का मामला सुर्खियों में आ गया, तो उसने फिल्मी दुनिया छोड़कर पश्चिम उत्तर प्रदेश शरण ली और आगरा, मेरठ और गुड़गांव में कुछ कारोबार भी किए.

यह भी पढ़ें: शोहदे को सबक सिखाने के लिए महिला बेंगलुरू से पहुंची मेरठ, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated :Sep 17, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.