ओमप्रकाश राजभर की बढ़ी मुश्किलें, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बाद मऊ के जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 8:51 PM IST

Etv Bharat

मऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर और जिला उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने अपने पद से इस्तीफा (Mau District President Ramjit Rajbhar resigned) दे दिया है.

मऊ: ओमप्रकाश राजभर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के मऊ जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर (Mau District President Ramjit Rajbhar resigned) ने पार्टी पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. एक सप्ताह पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र राजभर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए त्यागपत्र दिया था.

घोसी विधानसभा के मधुबन मोड स्थित किशोर वाटिका में आयोजित पत्रकार वार्ता में सुभासपा के जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर और जिला उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने पार्टी के शीर्ष पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. जिलाध्यक्ष रामजीत राजभर ने बताया कि ओमप्रकाश राजभर अपने विजन से भटक गए हैं. केवल धन कमाने के लालच में पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है. पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलितों, शोषितों के संरक्षण के लिए बनी ये पार्टी अपने रास्ते से भटक गई है और केवल पैसा कमाना ही उसका उद्देश्य बन गया है.

मामले के बारे में जानकारी देते सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश सचिव

जिला उपाध्यक्ष राजेश राजभर ने पार्टी नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं, वहां रहना उचित नहीं है. इन दो नेताओं के साथ पार्टी के करीब 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दे दिया. बता दें कि पिछले एक सप्ताह में लगभग सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

यह भी पढ़ें: महेंद्र राजभर का तंज, पार्टी के मिशन से भटक चुके हैं ओमप्रकाश राजभर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.