मऊ में बैंक फ्रेंचाइजी से एक लाख रुपये की लूट, अपराधी फरार

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 5:31 PM IST

बैंक फ्रेंचाइजी से एक लाख रुपये की लूट

मऊ में सोमवार को करीब 11 बजे एक बैंक फ्रेंचाइजी से तमंचा सटाकर बदमाशों ने बैग में रखे एक लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद वे फरार हो गये.

मऊः जिले में अपराधियों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली इलाके के बंदीकला गांव के पास का है. जहां सोमवार की सुबह 11 बजे एक बैंक फ्रेंचाइजी से तमंचा सटाकर बदमाशों ने बैंग में रखे एक लाख रुपये लूट लिये. इसके बाद वे फरार हो गए. जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक मऊ, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव निवासी नागेंद्र कुमार जो यूनियन बैंक की फ्रेंचाइजी लिए हुए हैं. सोमवार को सुबह में सुरहुरपुर मोहम्मदाबाद गोहना यूनियन बैंक शाखा से एक लाख कैश निकालकर बैग में रखकर अपने फ्रेंचाइजी प्लाइंट बंदीकला गांव बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान बंदीकला गांव से कुछ ही दूरी पर एक ही बाइक पर सवार दो बदमाशो ने उन्हें पता पूछने के बहाने से रोक लिया. जैसे ही नागेंद्र ने बाइक रोकी, दोनों बदमाश उनपर टूट पड़े. जबतक वो कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर एक लाख रुपये कैस को लेकर बंदीकला गांव होते हुए रानीपुर की तरफ फरार हो गए. पीड़ित नागेंद्र ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, चेन पुलिंग कर जीटी एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से उड़ाया था 27 लाख का माल

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल नीरज कुमार पाठक जांच पड़ताल में जुट गए. पीड़ित नागेंद्र ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दिया है. बदमाशों द्वारा बैंक के फ्रेंचाइजी से की गई लूट की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक मऊ त्रिभुवननाथ त्रिपाठी और पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. इन अधिकारियों ने लूट की इस वारदात की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही इसके खुलासे का भरोसा दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.