मऊ में घरेलू विवाद की वजह से महिला कांस्टेबल ने खाया जहर, वाराणसी रेफर

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 5:59 PM IST

महिला कांस्टेबल ने खाया जहर, वाराणसी रेफर

मऊ में डायल 112 में तैनात महिला कांस्टेबल ने जहर का सेवन कर लिया है. जिसके बाद हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय में साथी पुलिसकर्मियों ने भर्ती कराया.

मऊः जिले की डायल 112 में तैनात महिला कांस्टेबल ने जहर का सेवन कर लिया है. जिसके बाद हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय में साथी पुलिसकर्मियों ने भर्ती कराया है. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है.

आपको बता दें कि कांस्टेबल सुधा सिंह पत्नी गोविंद चौहान मऊ जिले के 112 में तैनात है. घरेलू विवाद के चलते सुधा सिंह ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. सुधा सिंह का ससुराल जिले के थाना सरायलखसी के सलाहाबाद गांव में है. सुधा का पति गोविंद चौहान अयोध्या जिले में पुलिस विभाग में तैनात है.

सुधा ने अपने बयान में बताया कि उसके ससुराल वाले पैसे के लिए आए दिन परेशान करते रहते हैं. जिसके चलते वो जहर खाई है. सुधा ने कहा कि वो अपनी प्रताड़ना की शिकायत महिला थाने में कई दफा किया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में परेशान होकर मैंने जहर का सेवन कर लिया.

वहीं वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुधा कुछ दिन पहले भी अपने मायके अंबेडकरनगर में जहर का सेवन किया था. इन लोगों के बीच पारिवारिक विवाद है. इसी मामले में उसने जहर का सेवन किया है.

इसे भी पढ़ें- केजीएमयू के डॉक्टर के घर में बार-बार हो रही थी चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा तो सभी रहे हैरान

सबसे बड़ी बात ये है कि महिला कांस्टेबल ने जहर का सेवन किया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. लेकिन विभाग के कोई भी आला अधिकारी अस्पताल में नहीं पहुंचे हैं. जिसकी चर्चा चलती रही है. वहीं जिला चिकित्सालय में महिला कांस्टेबल के इलाज के दौरान उसके ससुराल वाले भी अस्पताल में मौजूद नहीं थे. हालांकि महिला कांस्टेबल सुधा सिंह के बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.