UP Election 2022 : बसपा के गढ़ में किसानों के मुद्दे को ढाल बनाकर चुनावी जंग में कूदेगी सपा

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Sep 27, 2021, 9:39 AM IST

बसपा के गढ़ में किसानों के मुद्दे को ढाल बनाकर चुनावी जंग में कूदेगी सपा

समाजवादी पार्टी के एमएलसी संजय लाठर जनपद की मांट विधानसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ते नजर आएंगे. वे 2012 विधानसभा चुनाव में भी सपा से चुनाव लड़ चुके हैं. उस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस विधानसभा सीट पर सपा लंबे समय से तैयारी कर रही है. उनका कहना है कि किसानों के हित की बात कोई नही करता. कृषि कानून को वह काला कानून की संज्ञा देते हैं.

मथुरा: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना वोट बैंक बढ़ाने में लग गईं हैं. इसके लिए शहर और देहात क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क का अभियान तेज कर दिया गया है.

जनपद की पांच विधानसभा सीटों में से चार बीजेपी के खाते में है तो एक मांट विधानसभा सीट बीएसपी के कब्जे में है. मांट विधानसभा सीट पिछले 6-7 विधानसभा चुनावों से लगातार बीएसपी के खाते में जा रही है. यहां से बीएसपी विधायक पंडित शाम सुंदर शर्मा लगातार जीतते आ रहे हैं. वे बीएसपी सरकार में शिक्षामंत्री भी रह चुके हैं.

बसपा के गढ़ में किसानों के मुद्दे को ढाल बनाकर चुनावी जंग में कूदेगी सपा

वहीं, समाजवादी पार्टी के एमएलसी संजय लाठर एक बार फिर मांट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी के तौर पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. वह कहते हैं कि बसपा प्रत्याशी द्वारा क्षेत्र में विकास नहीं किया गया. जनता उनसे मुक्ति पाना चाहती है. ऐसे में सीधी लड़ाई भाजपा और सपा के बीच रहेगी. किसानों के मुद्दे पर आर पार की लड़ाई होगी.

बता दें कि जिले में कुल पांच विधानसभा सीटें हैं. सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा, छाता विधानसभा सीट से चौधरी लक्ष्मी नारायण, बलदेव विधानसभा सीट बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश, मांट विधानसभा सीट बीएसपी पंडित श्याम सुंदर शर्मा और गोवर्धन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह है. 2017 विधानसभा चुनाव में जिले से चार सीट जीत कर प्रदेश सरकार में दो केबिनेट मंत्री, पंडित श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री और चौधरी लक्ष्मी नारायण कैबिनेट मंत्री बनाए गए.

बसपा के गढ़ में किसानों के मुद्दे को ढाल बनाकर चुनावी जंग में कूदेगी सपा
बसपा के गढ़ में किसानों के मुद्दे को ढाल बनाकर चुनावी जंग में कूदेगी सपा

संजय लाठर मांट विधानसभा सीट से होंगे प्रत्यासी

समाजवादी पार्टी के एमएलसी संजय लाठर जनपद की मांट विधानसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ते नजर आएंगे. वे 2012 विधानसभा चुनाव में भी सपा से चुनाव लड़ चुके हैं. उस दौरान उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस विधानसभा सीट पर सपा लंबे समय से तैयारी कर रही है. उनका कहना है कि किसानों के हित की बात कोई नही करता. कृषि कानून को वह काला कानून की संज्ञा देते हैं. वे कहते हैं कि ये कानून किसानों के हित में नहीं हैं. साथ ही इनसे किसानों का अस्तित्व भी खतरे में है.

कहा कि फसलों का दाम किसानों को नहीं मिल पा रहा है. दावा किया कि हर तरह से किसान सरकार से नाराज है. प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल है. स्थानीय विधायक से जनता परेशान है. इस बार लंबे समय से विधायक रहे बीएसपी विधायक की करारी हार होगी.

मांट विधानसभा क्षेत्र में नहीं हुआ विकास

समाजवादी पार्टी के एमएलसी संजय लाठर मांट विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र की जनता फैसला कर चुकी है कि इस बार बीएसपी विधायक को अपना प्रतिनिधि नहीं चुनेंगे. लंबे समय से लोगों को आपस में लड़ आने का काम स्थानीय विधायक ने किया है.

यह भी पढ़ें : जनसहयोग से मथुरा-वृंदावन को स्वच्छता में टॉप टेन शहरों में लाएं : श्रीकांत शर्मा

गुटबाजी और निर्दोष लोगों को जेल भेजा जाता है. क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराया गया. मांट विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या साढ़े तीन लाख है. 2017 विधानसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्यासी पंडित श्याम सुंदर शर्मा मात्र 437 वोटों से जीते थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्यासी एसके शर्मा, तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय लोकदल प्रत्यासी योगेश नौहवार रहे थे.


सपा गरीबों के हक की बात करती है

समाजवादी पार्टी गरीब बेरोजगार किसानों के हक की लड़ाई लड़ती है. समय समय पर तहसील, जिला मुख्यालय और प्रदेश लेवल पर विरोध प्रदर्शन, धरना प्रदर्शन करती है.

विधानसभा चुनाव में सपा और आरएलडी का होगा गठबंधन

समाजवादी पार्टी के एमएलसी संजय लाठर ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन होगा. दोनों पार्टी के नेता पिछले महीने मांट विधानसभा क्षेत्र में किसानों की महापंचायत का चुके हैं.

संजय लाठर ने शिवपाल यादव पर साधा निशाना

प्रगतिशील पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी संजय लाठर ने निशाना साधते हुए कहा कि शिवपाल यादव किसी से गठबंधन करें, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. कहा कि वे वैसे भी आमतौर पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहते है.

Last Updated :Sep 27, 2021, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.