Mathura News: पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:35 PM IST

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन.

जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर धर्म नगरी वृंदावन में 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ. एसपी सिंह बघेल द्वारा भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया.

मथुरा: एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर धर्म नगरी वृंदावन में 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मभूमि स्मारक समिति दीनदयाल धाम और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय अध्ययन केंद्र केशव धाम के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर अंत्योदय अध्ययन केंद्र में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल जी एवं विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री डॉ. एसपी सिंह बघेल द्वारा भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रपट पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया गया.

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया कि संघ के प्रचारक जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का आज जन्म दिवस है. भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयालजी के मानव एकात्मवाद और अंत्योदय की अवधारणा से ही यहां तक पहुंची है. प्रधानमंत्रीजी ने जो अंत्योदय की परिभाषा है कि अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट आए. उसको खिलखिलाहट में बदल दिया है. 12 रुपए का बीमा देकर 330 का बीमा करा कर, किसान सम्मान निधि देकर, 5 लाख के आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज कराके, शौचालय बनाकर और 80 करोड़ गरीब और महा गरीब लोगों को 8 महीने तक निशुल्क भोजन दे करके पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को व्यवहारिक रूप में परिवर्तित करने का काम किया है.

जानकारी देते केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. एसपी सिंह बघेल.

एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मेरा अपना सौभाग्य है कि मेरी लोकसभा में मथुरा भी आता था. जो दीनदयालजी की कर्मभूमि रही है. उनके पिताजी जलेसर रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर रहे हैं. जलेसर से 3 बार मैं सांसद रहा हूं.

इसे भी पढे़ं- भारत-चीन विवाद: BJP सांसद बोले, मियां की जूती और मियां की चांद नहीं चलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.