मीट बंदी के बाद जन्मभूमि के पास भारी मात्रा में पकड़ा गया गोमांस

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 12:26 PM IST

भारी मात्रा में पकड़ा गया गोमांस

बुधवार की सुबह गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जन्मभूमि से कुछ ही दूरी पर महाविद्या कुंड के नजदीक गौ मांस से भरी हुई गाड़ी को पकड़ा. गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए थाना गोविंद नगर का घेराव कर पकड़े गए गौ मांस तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की. कार्यकर्ताओं का कहना था कि जगह-जगह नाकाबंदी होने के बावजूद बिना पुलिस की मिलीभगत के यहां तक गौ मांस का पहुंचना मुमकिन नहीं है.

मथुरा: भले ही प्रदेश सरकार मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि से 10 किलोमीटर के दायरे को धार्मिक स्थल घोषित करते हुए क्षेत्र में मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगा दी गई हो, लेकिन यहां मांस का कारोबार बदस्तूर जारी है. ऐसा ही एक मामला बुधवार की सुबह देखने को मिला. यहां जन्मभूमि से कुछ ही दूरी पर महाविद्या कुंड के नजदीक गो रक्षक दलों द्वारा गो मांस से भरी हुई एक गाड़ी और तीन गो तस्करों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया. वहीं, गो रक्षक दलों ने पुलिस और प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए थाना गोविंद नगर का घेराव कर पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.



भारी मात्रा में पकड़ा गया गोमांस

थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत महाविद्या कुंड के पास गो रक्षा दल और गो सेवा मिशन वृंदावन अखिल भारतीय हिंदू महासभा आगरा और राष्ट्रीय हिंदू युवा संघ मथुरा ने गोमांस से भरी गाड़ी पकड़ कर प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, गो रक्षक दल ने थाना गोविंद नगर का घेराव कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

भारी मात्रा में पकड़ा गया गोमांस
गौरतलब है कि आगरा से मथुरा लाए जा रहे अवैध रूप से गोकशी को लेकर बीती रात दो गाड़ियां आगरा से मथुरा आई. मुखबिर की सूचना पर गो रक्षक के दल सक्रिय हुए और चारों तरफ से गाड़ियों को गो रक्षक दल ने घेरा, जिसमें एक गाड़ी को महाविद्या कलोनी में कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया, तो वहीं दूसरी गाड़ी वहां से भागने में सफल रही, जिसको लेकर पुलिस द्वारा लीपापोती की जा रही है. गुस्साए गो रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ थाना गोविंद नगर पर थाने का घेराव किया.सभी गो रक्षक दल एवं हिंदू महासभा एवं गो सेवा मिशन वृंदावन राष्ट्रीय हिंदू युवा संघ के दर्जनों कार्यकर्ता थाना गोविंद नगर पहुंचे, जहां उन्होंने थाने का घेराव करते हुए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. यही नहीं गोसेवा रक्षक दल ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया. नाका बंदी होने के बावजूद भी गोकशी की घटनाएं लगातार की जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पूरे ब्रज क्षेत्र मैं पूर्णता मांस अंडे पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, परंतु पुलिस की मिलीभगत से आज भी गोकशी का गोरखधंधा पनप रहा है. इसको लेकर दर्जनों की संख्या में पहुंचे गो रक्षक दलों ने थाना गोविंद नगर का घेरा किया.

जन्मभूमि से कुछ दूरी पर गौ मांस से भरी गाड़ी पकड़ी


जन्माष्टमी के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जन्मभूमि से 10 किलोमीटर के दायरे को तीर्थ स्थल घोषित करते हुए यहां सभी प्रकार के मांस मदिरा इत्यादि की बिक्री पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद मथुरा प्रशासन द्वारा सभी मांस की दुकानों मदिरा इत्यादि की दुकानों को बंद करा दिया गया. इसके बावजूद भी यहां मांस का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.