मैनपुरी में सरकारी राशन में हुई चोरी का खुलासा, मास्टर माइंड सहित 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:21 PM IST

गिरफ्तार आरोपी

मैनपुरी में 21 फरवरी की रात राशन की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही चोरी की 161 बोरी की बरामद हुई हैं.

मैनपुरी में सरकारी राशन में हुई चोरी का खुलासा

मैनपुरी: जनपद के थाना भोगांव में 4 दिन पहले सरकारी राशन की दुकान में चोरी हुई थी. शुक्रवार को पुलिस ने इस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मास्टमाइंड सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी हुई राशन को बोरियों को भी बरामद किया है.

चार दिन पहले भोगांव थाना छेत्र के मोहल्ला चौधरी में स्थिति सरकारी राशन की दुकान से गेहूं, चावल, चना, बाजरा और चीनी के कट्टे चोरी करके ले गए थे. राशन डीलर ने बताया था कि करीब 200 बोरी चोर चुरा कर ले गए हैं. पुलिस ने राशन डीलर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो टीमें चोरों की तलाश में लगाई थी. तभी शुक्रवार को पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग सरकारी राशन एक पिकअप में लाद कर बेचने के लिए भोगांव से कुछ दूरी पर एक बम्बे पर खड़े हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोड की घेरा बंदी कर दी. तभी देखा कि एक पिकअप पर चार लोग बैठे हुए हैं. पुलिस को देखते ही चोरों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने चारों को पकड़ लिया.


पुलिस अधीक्षक –विनोद कुमार ने बताया की 21 तारीख की रात को एक सरकारी राशन की दुकान पर चोरी की सूचना मिली थी. जिसमें 22 तारीख को राशन डीलर ने मुकदमा पंजीकृत कराया था. आज हमारे स्वाट टीम ब भोगांव पुलिस द्वारा संयुक्त प्रयास से घटना का अनावरण किया गया है. इसमें घटना मे शामिल मुख्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त भोगांव के रहने वाले हैं. अभियुक्तों की निशान देही पर चोरी किया गया 161 बोरी राशन भी बरामद कर लिया गया है. जिसमें गेहूं, चावल, बाजरा और चीनी के कट्टे बरामद हुए हैं. चोरी की वारदात का मास्टरमाइंड महेश है. इसमें पिकअप ड्राइवर और उसके अन्य साथी शामिल थे. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढे़ं: खीरी पुलिस को सफलता, यूपी की सबसे बड़ी बैंक में हुई चोरी का किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.