Mainpuri में स्वामी प्रसाद मौर्य बाेले- एक ही धर्म को बढ़ावा दे रही भाजपा सरकार

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 5:55 PM IST

मैनपुरी में स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर निशाना साधा.Etv Bharat

मैनपुरी में सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सरकार अपने खर्चे पर रामचरितमानस का पाठ करा रही है.

मैनपुरी : सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार काे शहर में पहुंचे. उन्हाेंने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्हाेंने मीडिया से बातचीत भी की. कहा कि अब लोगों ने खुद ही रामचरितमानस का पाठ करना बंद कर दिया है. सरकार अब अपने खर्चे से रामचरित मानस का पाठ कराने के लिए मजबूर है. भाजपा केवल एक ही धर्म के लोगों काे बढ़ावा दे रही है.

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जो रामचरित मानस का पाठ पढ़ाने की बात कर रहे हैं, वह इस देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के सम्मान के दुश्मन हैं. एक धर्म विशेष को बढ़ावा देना संविधान के निर्देशों का उल्लंघन है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. सरकार सभी धर्मों को समान रूप से बढ़ावा देने के लिए अपने सरकारी कोष से धन देने का काम करें. विवादित महाकाव्य तुलसीदास की रामचरितमानस शूद्र समाज को अपमानित करती है. शूद्र समाज की तमाम जातियों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर नीच और अधर्म कहने का काम करती है.

अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान सपा सरकार के समय पुजारियों काे मानदेय दिया गया था व दर्शनार्थियों को कई सुविधाएं उपलब्ध थीं. आज भाजपा सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है और न जनता काे सुविधाएं मुहैया करा पा रही है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वाभाविक रूप से हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष की बात करता है. हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई सब यहां पर रहते हैं. इस देश की आजादी में सभी का योगदान था. आज किसी एक धर्म को बढ़ावा देने का मतलब है कि पक्षपात करना. हिंदू राष्ट्र की मांग करना स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है. अगर आज कोई हिंदू राष्ट्र की बात करेगा तो कल कोई खालिस्तान की मांग कर सकता है.

अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए शुल्क की बात उठाना धार्मिक आस्थाओं पर गहरी चोट पर सपा महासचिव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर जगह पर अपना बिजनेस देखती है.

यह भी पढ़ें : Minister Jaiveer Singh बोले- सपा को अब आ रही जनगणना की याद, तब जमीन कब्जाने से नहीं मिलती थी फुर्सत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.