Mainpuri में प्रो. रामगोपाल यादव का भाजपा पर निशाना, बोले-जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 7:13 PM IST

Etv bharat

मैनपुरी पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने दिनकरजी की कविता का उदाहरण दिया. चलिए जानते हैं इस बारे में.

मैनपुरी: जिले में सपा के एक वरिष्ठ नेता यहां भागवत कथा में शनिवार को शामिल होने पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने इसके लिए उन्होंने दिनकरजी की कविता का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि रामधारी सिंह दिनकरजी ने लिखा था कि जब नाश मनुज पर छाता है तो पहले विवेक मर जाता है. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा ही हाल भाजपा का हो गया है.

मैनपुरी में प्रो. रामगोपाल यादव ने ये कहा.

इसके साथ ही उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी का उदाहरण भी दिया. कहा कि जब इंदिराजी ने इमरजेंसी लगाई थी तब कई पार्टियां खत्म हो गईं थी. कुछ ऐसी ही स्थिति मौजूदा समय़ में आ गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में संविधान खत्म हो गया है. मौलिक अधिकार जो सबसे पवित्र चैप्टर माने जाते थे संविधान में वह खत्म हो चुके हैं. कोई भी कानून नहीं है. जब चाहो किसी के घर पर बुलडोजर चला दो. वह बोले, कि बताइए ये कहां लिखा है.

उन्होंने कहा कि कोई कुछ कहे तो उसके घर पर इनकम टैक्स की रेड डलवा दो. भले ही उसके पास से मिले कुछ नहीं लेकिन उसकी बदनामी करवा दो. आगामी निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी तब तक समस्या दूर नहीं होगी. ये जाति जनगणना नहीं करा सकते हैं. जाति जनगणना सन् 1931 में हुई थी इसके बाद नहीं हुई. सरकार इससे बच रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है.


ये भी पढ़ेंः Umesh Pal murder case: अतीक के बेटे असद को बचाने के लिए दृश्यम फिल्म की स्टाइल में रची गई थी साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.