Bird Festival in Mahoba: मंत्री अरुण कुमार ने किया शुभारंभ, विदेशी सैलानी और फोटोग्राफर पहुंचे

author img

By

Published : Feb 3, 2023, 2:28 AM IST

वन पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने बताया

बुंदेलखंड को ईको टूरिज्म के क्षेत्र में हब बनाने के लिए सरकार ने यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल पर लगातार काम कर रही है. वहीं, सरकार के वन्यजीव एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने फीता काटकर 3 दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ किया.

वन पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ अरुण कुमार ने बताया.

महोबाः तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल के सातवें संस्करण की मेजबानी महोबा कर रहा है. इसके तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर सहित टूर ऑपरेटर्स और सैलानी महोबा में है. जिनके ठहरने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त टेंट सिटी बनाई गई है. महोबा आने वाले देशी और विदेशी साइबेरियन पक्षियों की चहचहाहट के बीच उत्तर प्रदेश सरकार के वन पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने फीता काटकर फेस्टिवल का शुभारंभ किया है.

इस दौरान अलग-अलग विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को देखकर बुंदेलखंड की कला और हस्तशिल्प की उन्होंने जमकर सराहना की. एक जनपद एक उत्पाद के तहत मंडल के सभी जनपदों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. वहीं, वन विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी लगाकर नेचर के विभिन्न पहलुओं को भी दर्शाया गया है. उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े महोबा को ईको टूरिज्म में बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल की जमकर प्रशंसा हो रही है.

वन पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि महोबा की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम उत्तर प्रदेश सरकार करने जा रही है. यह बड़ा मौका है कि बर्ड फेस्टिवल की मेजबानी महोबा कर रहा है. इसके बाद से टूर ऑपरेटर्स ग्रुप राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को लाने का काम करेंगे. जिससे न केवल महोबा का विकास होगा. बल्कि साथ-साथ रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी.

बीती रात बुंदेलखंड विधा के राई नृत्य सहित बुंदेली गायन का कार्यक्रम भी आने वाले सैलानियों के लिए किया गया. वहीं, आज ओपन स्टेज के माध्यम से बुंदेली सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए हैं. मंत्री ने कहा कि बर्ड फेस्टिवल के जरिये महोबा को टूरिज्म के क्षेत्र में विकसित करना है. साथ ही चंदेल कालीन धरोहर सहित यहां के तालाब और जंगल को भी संवारना सरकार का मकसद है. ताकि यहां पर टूरिज्म को बढ़ावा मिले. चिड़ियों की चह-चाहट के बीच तालाबों पानी की आवाज लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करे.

वहीं, वन विभाग के काम की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार महोबा ही नहीं बल्कि पूरे बुंदेलखंड को पर्यटन हब बनाने के लिए कार्य कर रही है. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे रामचरितमानस के विवाद पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बड़े लोगों की बड़ी बात. उन्होंने केंद्र सरकार के बजट की सराहना करते हुए मोदी सरकार के बजट को आम व्यक्ति का बताया.


यह भी पढ़ें- प्रयागराज में सजा बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार, दर्शन को उमड़ी भीड़ हुई बेकाबू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.