Mahoba Crime : क्रशर प्लांट के मुनीम की गाेली लगने से मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 4:55 PM IST

Etv Bharat

महोबा में क्रशर प्लांट के मुनीम की संदिग्ध हालात में मौत हाे गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिवार के लाेगाें ने भाजपा नेता पर गंभीर आराेप लगाए हैं.

क्रशर प्लांट के मुनीम की गाेली लगने से मौत हाे गई.

महोबा : जिले के कबरई में क्रशर प्लांट का मुनीम गाेली लगने से घायल हाे गया. दो व्यक्ति उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर फरार हो गए. यहां उसकी मौत हाे गई.परिजनों ने भाजपा नेता पर गोली मारने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी, सीओ सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसपी ने एक पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि यह घटना जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के सिद्धबाबा पहाड़ के पास संचालित स्वामीनाथ क्रेशर प्लांट की है. कबरई निवासी 35 वर्षीय चुनुबाद साहू क्रशर प्लांट में मुनीम का काम करता था. मंगलवार की सुबह गाेली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हाे गया. क्रशर प्लांट के मालिक समेत अन्य लाेग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उसकी मौत हाे गई. इसके बाद उसके साथ आए लाेग मौके से फरार हाे गए. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. मृतक के भतीजे मुकेश साहू ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा की गोली मारकर हत्या की गई है. परिजनों ने बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र बीजेपी नेता पर आरोप लगाया है. मृतक का भतीजे का कहना है कि वारदात के समय चुनुबाद का 11 वर्षीय पुत्र मौजूद था. उसी ने गोली मारने की सूचना परिवार को दी.

जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर जितेंद्र का कहना है कि 2 लोग मृत अवस्था में ही युवक को लेकर आए थे. परीक्षण के बाद जब मृत घोषित किया गया तो दोनों लोग शव छोड़कर भाग गए. ह्रदय के ऊपर बड़े गहरे घाव थे. जख्म किस कारण से थे, मौत की क्या वजह है, इसकी सही जानकारी के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

सूचना पर एसपी अपर्णा गुप्ता, एएसपी आरके गौतम, सीओ सिटी राम प्रवेश राय सहित शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची गई. पुलिस द्वारा डॉक्टर सहित परिजनों से भी पूछताछ की गई. मौत के पीछे की क्या वजह है यह साफ नहीं हो पा रहा. पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में मृतक अवस्था में युवक को लाया गया था. पूरी घटना की विस्तृत जानकारी की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Mahoba में थाने पहुंची पत्नी तो पति ने खाया जहरीला पदार्थ, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.