सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार, कार्ड धारकों के साथ हो रहा ये खेल

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 12:20 PM IST

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार

महराजगंज जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. राशन वितरण के दौरान कार्ड धारकों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लिया जा रहा है. यहीं नहीं उन्हें यूनिट से कम राशन भी दिया जा रहा है.

महराजगंज: जिले में अधिकारियों की मिलीभगत से सार्वजनिक वितरण प्रणाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. कोटेदारों द्वारा राशन वितरण के दौरान कार्ड धारकों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लिया जा रहा है और यूनिट से कम राशन दिया जा रहा है. घटतौली आम बात हो गई है. ईटीवी भारत की टीम ने जिले के पनियरा ब्लॉक के ग्राम सभा सौरहा का जायजा लिया तो कार्ड धारकों ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी.

कार्ड धारकों ने बताया कि कोटेदार द्वारा हर माह राशन वितरण के दौरान निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लिया जाता है और यूनिट से कम राशन दिया जाता है. मंगलवार को राशन लेकर आए कार्ड धारकों ने अपने राशन को पुनः तौलवाया तो किसी में 2 किलो तो किसी में लगभग एक किलो राशन कम पाया गया. इसको लेकर के कार्ड धारकों ने गांव में ही विरोध प्रदर्शन किया और भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार

पढ़ें: जयपुर के जौहरी से आगरा के ठग ने ऐंठे 49.33 लाख, पहले भी करता रहा है ऐसे काम

भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार द्वारा सभी दुकानों पर इलेक्ट्रानिक पॉइंट ऑफ सेल (EPOS) मशीन रखी गई है. इसके माध्यम से फिंगर लगाकर निर्धारित यूनिट और निर्धारित मूल्य पर राशन दिए जाने का सख्त निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद कोटेदारों द्वारा हर माह राशन वितरण के दौरान जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसकी शिकायत कार्ड धारकों ने कई बार की फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी. भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अनियमितता करने वाले कोटेदार की जांच कराकर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.