कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर छात्रा से कंप्यूटर ऑपरेटर ने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Aug 30, 2021, 8:28 PM IST

छात्रा से कंप्यूटर टीचर ने किया दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक छात्रा के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोप है कि विद्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया, उसके बाद आपत्तिजनक वीडियो बनाकर यौन शोषण करने लगा.

महराजगंज : जिले के पनियरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. विद्यालय की एक छात्रा के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी होते ही पनियरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

दरअसल, मामले में छात्रा के पिता ने तहरीर देकर कंप्यूटर ऑपरेटर पर आरोप लगाया है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी उस विद्यालय में पढ़ती है. विद्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर पिला दिया, उसके बाद अश्लील वीडियो बना लिया और शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो वायरल कर दिया. इस मामले को पनियरा पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 208/2002 धारा 376(3) 506 भारतीय दंड संहिता व 67 ए आईटी एक्ट व 5F/6 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कर मुजुरी तिराहे से आरोपी कंप्यूटर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि विद्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर एक छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया और उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. वीडियो की आड़ में आरोपी युवक ने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाया और उसका भी वीडियो बना लिया. बाद में किसी बात को लेकर वायरल कर दिया. यौन उत्पीड़न से तंग आकर छात्रा ने आपबीती परिजनों को बताई. जिसके बाद छात्रा के पिता ने पनियरा पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तहरीर मिलते ही पनियरा पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढे़ं- PM Awas Yojna: उत्तर प्रदेश में कोई नहीं रहेगा बेघर: सीएम योगी

ऐसी भी जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले उस विद्यालय के प्रधानाचार्य का भी एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रार्थना पत्र देकर कुछ लोगों पर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस मामले की भी जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.