यूपी में एक लाख से ज्यादा पॉलिटेक्निक छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:58 PM IST

पॉलिटेक्निक छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी

प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को पॉलिटेक्निक की द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. 91.98 फीसदी छात्र-छात्राओं ने इस पर सफलता हासिल की है.

लखनऊः पॉलिटेक्निक की प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने इसकी घोषणा की है. इस परीक्षा में 91.98 फीसदी छात्र-छात्राओं ने इस पर सफलता हासिल की है.

उन्होंने बताया कि 1165 परीक्षार्थियों के नतीजे रोक दिए गए हैं. यह वह छात्र-छात्राएं हैं जिन्हें परीक्षा के दौरान परिषद की ओर से नियुक्त प्रॉक्टर्स के द्वारा 25 से अधिक चैट के माध्यम से लिखित चेतावनी दी गई थी. उन्होंने बताया कि इनके परीक्षा परिणाम रोके गए हैं. समिति का गठन किया जा रहा है. समिति के फैसले के आधार पर इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इनके अलावा 1683 परीक्षार्थियों की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं. यह कार्रवाई सुपर प्रॉक्टर्स और प्रॉक्टर्स की रिपोर्ट के आधार पर की गई है.

पॉलिटेक्निक छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी

प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से 5 सितंबर से 18 सितंबर के बीच द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई गई थी. इन दोनों परीक्षाओं में कुल 1 लाख 16 हजार 460 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. सचिव सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि एक लाख 7 हजार 221 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 18 हजार 395 परीक्षार्थियों को बैक पेपर के साथ उत्तीर्ण घोषित किया गया है. 9 हजार 334 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 1165 परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान नियुक्त किए गए प्रॉक्टर ने चेतावनी दी थी. करीब 25 से अधिक चैट के माध्यम से लिखित चेतावनी दी गई. इसको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि पहली बार ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. जिसके नतीजे काफी संतोषजनक रहे हैं. इन परीक्षा परिणामों को परीक्षा समाप्ति के पश्चात 3 दिन के भीतर घोषित किया गया.

इसे भी पढ़ें- राजनीतिक दलों को अपराधियों को टिकट नहीं देने का निर्णय लेना चाहिए : इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील कुमार सोनकर ने बताया कि संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते हुए परीक्षा परिणामों को यू राईज पोर्टल urise.up.gov.in और परिषद की वेबसाइट www.bteup.ac.in पर अपलोड किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन भी छात्र-छात्राओं के नतीजे रोके गए हैं, उनके संबंध में समिति का गठन किया गया है. यह समिति अगले एक से डेढ़ सप्ताह में इस पर अंतिम फैसला लेकर सूचना जारी कर देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.