महराजगंज की धरती से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दहाड़, अगर कोई अटैक करे तो भारतीय सेना देगी मुंहतोड़ जवाब

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:59 PM IST

'अगर कोई अटैक करे तो भारतीय सेना देगी मुंहतोड़ जवाब'

महराजगंज के चौक बाजार स्थित गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेधनाथ महाविद्यालय में आज ब्रह्मलीन गोरक्षापीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 7वीं पुण्यतिथि के मौके पर स्थापित भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.

महराजगंजः जिले के चौक बाजार स्थित गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय में आज ब्रह्मलीन महंत अवेधनाथ जी महाराज की 7वीं पुण्यतिथि के मौके पर स्थापित भव्य प्रतिमा का अनावरण हुआ. इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह सहित कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह मानते हैं कि पूरे देश में ब्रह्मलीन महंत अवेधनाथ किसी परिचय के मोहताज नहीं थे. इस प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में जिस तरह से लोग बैठे हैं यह दर्शाता है कि भारत की सनातन और पुरातन संस्कृति के साथ नाथ संप्रदाय के प्रति भी सभी की आस्था है. उनका व्यक्तित्व अद्भुत था. उनका सानिध्य काफी सालों तक उन्हें मिला.

महराजगंज की धरती से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दहाड़
रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद इस देश में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है. इस देश की जनता ने बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित किया है. उत्तर प्रदेश में 2017 के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी की नजर अगर किसी पर पड़ी तो वह योगी आदित्यनाथ पर पड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया से आंख से आंख मिलाकर देखने की कूबत भारत के अंदर पैदा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. भारत अब कमजोर भारत नहीं रह गया. भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है. आज सेना के जवानों को हिदायत दे दी गई है. पहला आक्रमण भारत की तरफ से किसी पर नहीं होगा. पहल अपनी तरफ से नहीं होनी चाहिए. लेकिन अगर पहल किसी की तरफ से होती है तो फिर किसी की इजाजत लेने की जरूरत नहीं है. उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: हर बूथ पर 10 फीसदी मुस्लिम वोट पाने के लिए BJP का मास्टर स्ट्रोक

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह का गोरक्ष पीठ से बहुत पुराना संबंध है. पूज्य महाराज जी का एक लंबे समय तक उन्हें सानिध्य प्राप्त हुआ था. महाराजगंज का चौक क्षेत्र पूज्य महाराज जी के धार्मिक आध्यात्मिक एवं सेवा के सभी कार्यों से नजदीक से जुड़ा रहा है. जब इस क्षेत्र में शिक्षा का कोई केंद्र नहीं था. तब 1950 के दशक में क्षेत्र में विद्यालय का निर्माण कर शिक्षा का अलख जगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.