महराजगंज में योगी कैबिनेट के दो मंत्रियों ने परखे विकास कार्य

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 8:42 PM IST

etv bharat

महराजगंज जिले के प्रभारी मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ व हज विभाग राज्यमंत्री, राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग ने जिले में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा की.

महराजगंज: जिले के प्रभारी मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण वक्फ व हज विभाग राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, जलशक्ति विभाग राज्यमंत्री दिनेश खटिक ने महराजगंज जिले का दो दिवसीय दौरा किया. जनपद भ्रमण के दौरान सोमवार को जिला अस्पताल, कंपोजिट विद्यालय व मनरेगा पार्क पिपरा रसूलपुर, गोसदन चेहरी और चेहरी बांध के विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा बैठक की.

मंत्रियों द्वारा सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दोनों मंत्रियों ने हड्‌डी जोड़, रोग कक्ष, आयुष्मान वार्ड, एसटीडी वार्ड, एआरटी कक्ष, आईसीयू, एसएनसीयू, डायलिसिस कक्ष, पुरुष प्रसाधन अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनो मंत्रियों ने मरीजों से बात कर दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति आदि की जानकारी ली.

एसएनसीयू वार्ड में दोनों मंत्रियों ने शहनवाज, शिवम व असगर के परिजनों से बात कर बच्चों का हालचाल लिया और अस्पताल में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली. आईसीयू में भर्ती मरीज भोला का हालचाल लिया. इसके बाद उन्होंने डायलिसिस कक्ष को देखा और भर्ती मरीज चंद्रभान से बात की. मरीज ने बताया कि डायलिसिस की सुविधा मिलने से बहुत सुविधा हो गयी है, पहले डायलिसिस के लिए गोरखपुर जाना पड़ता था.

अस्पताल के विभिन्न कक्षों की क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत व बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके बाद दोनों मंत्रियों ने ग्राम सभा पिपरा रसूलपुर में कंपोजिट विद्यालय व मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया. सबसे पहले दोनों मंत्रियों ने विद्यालय परिसर में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की.

निरीक्षण के क्रम में मंत्रियों ने आंगनबाड़ी कक्ष को देखा और बच्चों को दी जा रही शिक्षा व पोषण के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. मंत्री और विधायक सदर ने विभिन्न कक्षाओं, स्मार्ट क्लासरूम व रसोई घर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उनसे पहाड़ा, कविता पाठ व शिक्षक दिवस के बारे में पूछा. मंत्रियों ने बच्चों को मेहनत से पढ़ाई करने की नसीहत दी. रसोईंघर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आज के भोजन के बारे में पूछा, तो बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि डाइट चार्ट के अनुसार आज रोटी-सब्जी बच्चों को दिया जा रहा है.

पढ़ेंः मंत्री कौशल किशोर बोले, राहुल गांधी को कांग्रेस के ही लोग पसंद नहीं करते

दोनों मंत्रियों ने विद्यालय के पास में निर्मित मनरेगा पार्क को देखा और पार्क के निर्माणकार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की. दोनों लोगों ने यहां पौधरोपण भी किया. इसके बाद दोनों मंत्री व नोडल अधिकारी ग्रामसभा चेहरी पहुंचे. यहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों लोगों ने खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया. इसके बाद गोसदन का निरीक्षण किया गया. एडी पशुपालन ने बताया कि गोसदन में कुल 30 गोवंशीय पशु हैं, जिनकी देखरेख विभिन्न विभागों के सहयोग से पशुपालन विभाग करता है. यहां पर मंत्रियों व विधायक सदर ने गोपूजन किया और गायों को गुड़, फल और हरा चारा खिलाया और पौधरोपण भी किया.

निरीक्षण कार्यक्रम के अंत में मंत्री समूह ने चेहरी बांध का निरीक्षण किया. अधिशासी अभियंता सिचाई खंड द्वितीय राजीव कपिल ने बताया कि बांध की कुल लंबाई 7 किमी है, जिस पर 03.02 किमी से 03.140 किमी तक स्टड का निर्माण किया गया है. इसके बाद प्रभारी मंत्रीगण व नोडल अधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा की.

पढ़ेंः CM योगी बोले, उत्तर प्रदेश डिजिटल क्रांति का अग्रदूत है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.