गड्ढों भरी सड़क ने ले ली युवक की जान, दूसरी जगह डम्पर की टक्कर से पलटी कार, लगा लंबा जाम

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 11:00 PM IST

गड्ढों भरी सड़क ने ले ली युवक की जान

लखनऊ में गड्ढों भरी सड़क पर गाड़ी फिसल जाने से ड्यूटी पर जा रहे युवक की मौत हो गई. वहीं, डम्पर ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार पलट गई, घायलों को गेट तोड़कर बाहर निकाल कर ईलाज के किए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी के अहिमामऊ चौराहे के पास गुरुवार शाम को खराब सड़क पर बाइक फिसल जाने से आकाश पाल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. वहीं, दूसरी ओर विभूतिखंड में डम्पर की टक्कर से कार पलट गई. कार का गेट तोड़कर घायलों को अस्पताल भेजा गया. इसी दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया.

सुशांत गोल्फ सिटी के बेस्ट प्राइस से लुलु मॉल की तरफ जाने वाली सड़क पर गड्ढे हो गए हैं. करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क पूरी तरह से खराब है. इसी सड़क में फिसलकर आकाश पाल (18) की मंगलवार को मौत हो गई. हादसे के वक्त ड्यूटी पर जा रहा था. परिजनों ने कहा कि निजी बिल्डर की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान गई है. पुलिस के मुताबिक, अभी यह सड़क निजी बिल्डर के पास ही है. इसे किसी सरकारी संस्था ने अधिग्रहीत नहीं किया है. बिल्डर ने सड़क बनाने के बाद से मरम्मत तक नहीं कराई है.

प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी के मुताबिक आकाश हादसे के समय वह ड्यूटी पर जा रहा था. परिजनों ने कहा कि खराब सड़क के कारण बेटे की जान गई है. जहां हादसा हुआ, वहां करीब डेढ़ किलोमीटर तक की सड़क चलने लायक नहीं है. दूसरी ओर विभूतिखंड थानां अंतर्गत सुषमा हास्पिटल के सामने डंपर ने ईको स्पोर्ट कार को टक्कर मार दी. जिससे कार पलट गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया. स्थानीय लोगों ने कार का गेट तोड़कर कार के अंदर फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime News : लाठी डंडों से पीटकर युवक की हत्या, चचेरे भाई की हालत गंभीर, यह थी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.