शाइन सिटी मामले में आरोपियों पर इनाम घोषित, 3 नए मुकदमे भी दर्ज

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:11 PM IST

शाइन सिटी मामला

योगी सरकार ने करोड़ों का चूना लगाने वाले शाइन सिटी ग्रुप के साथ जुड़े 7 आरोपियों में से दो के खिलाफ 5-5 लाख और अन्य 5 आरोपियों के खिलाफ 1-1 लाख का इनाम घोषित किया है.

लखनऊ: प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले शाइन सिटी ग्रुप के साथ जुड़े 7 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को योगी सरकार ने बड़ा इनाम घोषित किया है. शाइन सिटी से जुड़े राशिद और आसिफ पर योगी सरकार ने 5-5 लाख का इनाम घोषित किया है. लखनऊ पुलिस को पिछले लंबे समय से इन दोनों आरोपियों की तलाश थी. अन्य 5 अभियुक्तों के खिलाफ योगी सरकार ने एक 1-1 लाख का इनाम घोषित किया है.

अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए आज योगी सरकार ने शाइन सिटी के साथ जुड़े 7 आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित किया है. शाइन सिटी ने राजधानी लखनऊ सहित तमाम जिलों में प्रॉपर्टी के नाम पर सैकड़ों लोगों से धोखाधड़ी करके करोड़ों का चूना लगाया है.

इसे भी पढ़ें- पिता का घिनौना काम: बेटी को जिस्मफरोशी के दलदल में उतारा, SP जिलाध्यक्ष समेत 28 पर मामला दर्ज

अपर मुख्य सचिव ने दी जानकारी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि वांछित अभियुक्त राशिद नसीम और आसिफ नसीम पर पूर्व में 50 हजार रूपये का इनाम घोषित था, जो अब बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दिया गया है. इसी कड़ी में अन्य 5 वांछित अभियुक्त आशीष कनौजिया, नितिन जायसवाल, जसीम खां, अभिषेक यादव और मो. शाहिद पर 1-1 लाख रूपये का इनाम शासन द्वारा घोषित किया गया है. अवस्थी ने बताया कि शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के खिलाफ यूपी के विभिन्न जनपदों के विभिन्न थानों में पंजीकृत 284 अभियोगों की विवेचना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शासन द्वारा आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को प्राप्त हुई है. अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह ने यह भी बताया कि जनपद प्रयागराज में पंजीकृत अभियोग और अन्य अभियोगों में वांछित 7 अभियुक्तों में से 2 के खिलाफ धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्रवाई और शेष 5 अभियुक्तों के खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की जा चुकी है.

लखनऊ में टाउनशिप बनाने का दावा कर करोड़ों रुपये का घोटाला करने वाली शाइन सिटी इंफ्रा के खिलाफ गोमतीनगर थाने में 3 नए मुकदमे दर्ज हुए हैं. इस बार भदोही, कानपुर और मेरठ के पीड़ितों ने डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन से मिल कर उन्हें घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद मुकदमे दर्ज किए गए हैं. शाइन सिटी घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू कर रही है.

Last Updated :Oct 12, 2021, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.