UP MLC Election Result: भाजपा प्रत्याशियों ने फहराया परचम, जानिए कौन-कहां से जीता?

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 8:04 PM IST

यूपी एमएलसी चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) के परिणाम आ चुके हैं. आइए जानते हैं किस सीट से कौन जीता?

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) के सभी सीटों के लगभग परिणाम आ चुके हैं. अधिकतर सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. वहीं, सपा प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे. विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के लिए 27 सीटों पर हुए 9 अप्रैल को चुनाव के बाद मंगलवार को मतगणना हुई. सुबह 8 बजे से 27 जिलों के जिला मुख्यालयों पर मतगणना हुई. दोपहर तक लगभग सभी सीटों पर परिणाम आ चुके हैं. उल्लेखनीय है कि 9 सीटों पर पहले से भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

फर्रुखाबाद-इटावा सीट से प्रांशु दत्त जीते.
फर्रुखाबाद-इटावा सीट से प्रांशु दत्त जीते.

फर्रुखाबाद-इटावा सीट से प्रांशु दत्त जीते
फर्रुखाबाद-इटावा सीट से भरतीय जनता पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी को तीनों चक्रों में रिकॉर्ड 4139 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी हरीश कुमार यादव को मात्र 657 वोट मिले. प्रांशु दत्त द्विवेदी को जीत की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने नवनिर्वाचित एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं योगी जी व मोदी जी की जीत है. एक समय इटावा-कन्नौज यह समाजवादी का गण कहलाया जाता था. अब पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ बन चुका है.इस जीत से उन्होंने कहा है कि पूरा उत्तर प्रदेश भाजपा का गढ़ बन चुका है. बताते चलें कि प्रांशु दत्त द्विवेदी को प्रथम चक्र में 1460,दूसरे चक्र में 1428 एवं तीसरे चक्र में 1251 वोट मिले. जबकि हरीश यादव को पहले चक्र में 208, दूसरे चक्र में 238 एवं तीसरे चक्र में 211 वोट मिले हैं. प्रत्याशी नरेंद्र सिंह को प्रथम चक्र में 11 दूसरे में 7 व तीसरे चक्र में 10 वोट मिले.

गाजीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल की जीते
गाजीपुर विधान परिषद सीट से भाजपा प्रत्याशी चंचल सिंह के जीते हैं. जबकि सपा उमीदवार मदन यादव दूसरे नंबर पर रहे. विकास भवन सभागार में हुई मतगणना में 2422 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल को विजयी घोषित किया गया. वहीं सपा प्रत्याशी मदन यादव को 632 मदन और 43 मत निरस्त हुए.

सतपाल सिंह सैनी
सतपाल सिंह सैनी

मुरादाबाद-बिजनौर सीट से भाजपा उम्मीदवार सतपाल सैनी विजयी
मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में पूर्व सांसद और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल सिंह सैनी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा से उम्मीदवार अजय मालिक को 5533 वोटों के अंतर से हराया. इस सीट पर मुरादाबाद,संभल, अमरोहा और बिजनौर में 35 मतदान केंद्रों पर वोट पड़े थे. 8083 मतदाताओं मै से कुल 7861 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. सतपाल सैनी को 6640 वोट मिले है. जबकि सपा के अजय मलिक को महज 1107 वोट ही मिले जबकि 114 बोर्ड निरस्त हो गए.

बहराइच-श्रावस्ती सीट से प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं.
बहराइच-श्रावस्ती सीट से प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं.

एमएलसी चुनावी इतिहास में बाराबंकी में पहली बार खिला कमल
बाराबंकी विधान परिषद चुनावी इतिहास में पहली बार एमएलसी चुनाव में भाजपा ने भगवा लहरा दिया है. यहां से भाजपा प्रत्याशी अंगद सिंह ने वर्तमान एमएलसी और सपा राजेश कुमार यादव राजू को भारी मतों से हराया. अंगद कुमार सिंह को 2272 वोट मिले तो उनके प्रतिद्वंद्वी सपा के राजेश यादव को महज 527 वोट ही मिले. इस ऐतिहासिक जीत से उत्साहित राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व पर सबका भरोसा है यही वजह है कि जो भी चुनाव हो रहे हैं उनमें भाजपा जीत रही है.

चुनावी परिणामअंगद कुमार सिंह (भाजपा) - 2272

राजेश कुमार यादव (सपा) - 527

राम धीरज (निर्दल) - 07

अवैध मत - 21

फैजाबाद-अम्बेडकरनगर सीट से हरिओम पांडे ने मारी बाजी.
फैजाबाद-अम्बेडकरनगर सीट से हरिओम पांडे ने मारी बाजी.

फैजाबाद-अम्बेडकरनगर सीट से हरिओम पांडे ने मारी बाजी
फैजाबाद-अम्बेडकरनगर एमएलसी सीट के प्रत्याशी हरिओम पांडेय 2712 वोट पाकर धमाकेदार जीत हुई है. जिसको लेकर भाजपा कार्यालय में समर्थक इस जीत का जश्न मना रहे हैं .बीजेपी प्रत्याशी हरिओम पांडे की जीत के बाद भाजपा कार्यालय में समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया और इस जीत की घोषणा होते ही जय श्रीराम के नारे लगने लगे. फैजाबाद-अंबेडकरनगर में एमएलसी चुनाव में मतदान के लिए कुल 4042 मतदाता थे. जिसमें कुल 3979 मत डाले गए थे. चुनाव के दौरान फैजाबाद में 12 मतदान केंद्र बनाए गए थे तो अंबेडकर नगर में 9 जगह मतदान केंद्र थे. कुल 21 मतदान केंद्रों में एमएलसी चुनाव के तीन प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडे, समाजवादी पार्टी हीरालाल यादव और निर्दल प्रत्याशी नरेंद्र तिवारी के भाग्य का फैसला होना था. आज की मतगणना में 2712 वोट पाकर के भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडे ने जीत दर्ज कराई है.वहीं सपा प्रत्याशी हीरालाल यादव को 1047 व निर्दल प्रत्याशी नरेंद्र देव को मात्र 13 वोट मिले हैं. अवैध मतों की संख्या 203 रही है.

पांचवी बार एमएलसी बने शैलेंद्र प्रताप सिंह.
पांचवी बार एमएलसी बने शैलेंद्र प्रताप सिंह.

पांचवी बार एमएलसी बने शैलेंद्र प्रताप सिंह
सुलतानपुर में मंगलवार को विधान परिषद चुनाव (MLC) परिणाम में भाजपा ने पहली बार बाजी मारी है. सुल्तानपुर-अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहे शैलेंद्र प्रताप सिंह पांचवी बार इस पद पर अपनी बादशाहत कायम रखने में सफल रहे. उन्होंने जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की पुत्र वधू शिल्पा प्रजापति को 1269 मतों से हराया. भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को जहां 2480 मत तो वही सपा की शिल्पा प्रजापति को 1211 मत मिले. सुल्तानपुर-अमेठी में कुल 3895 वोटर थे. इनमें सुल्तानपुर में 2220 तो अमेठी में कुल 1675 मतदाता थे. सुल्तानपुर में जहां 2205 वोट पड़े थे वहीं अमेठी में 1642 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

एमएलसी बने डॉ. केपी श्रीवास्तव.
एमएलसी बने डॉ. केपी श्रीवास्तव.

प्रयागराज-कौशाम्बी सीट से एमएलसी बने डॉ. केपी श्रीवास्तव
विधान परिषद चुनाव में प्रयागराज-कौशाम्बी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत मिली है. बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. केपी श्रीवास्तव को सपा प्रत्याशी के मुकाबले दोगुने से ज्यादा वोट हासिल हुए हैं. भाजपा प्रत्याशी को जहां 3180 वोट मिले हैं, वही सपा प्रत्याशी को 1522 वोट ही मिले. जबकि 252 वोट अवैध घोषित हो गए. जीत मिलने के बाद भाजपा के नव निर्वाचित एमएलसी ने कहा कि वो भाजपा की नीति और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे तीन उम्मीदवार 21 से अधिक वोट हासिल नहीं कर सके. निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले कमल कुमार को जहां 21 वोट मिले. वहीं, अभिषेक को 13 और धर्मराज को मात्र 11 वोट ही हासिल हुए हैं.

बहराइच-श्रावस्ती सीट से प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं.
बहराइच-श्रावस्ती सीट से प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं.

बहराइच-श्रावस्ती सीट से प्रज्ञा त्रिपाठी ने फहराया परचम
स्थानीय प्राधिकरण एमएलसी चुनाव में बहराइच-श्रावस्ती सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ने 3188 मत से सपा प्रत्याशी को एकतरफा मुकाबले में पराजित कर दिया है. भाजपा की डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी को कुल 3419 मत मिले. जबकि सपा प्रत्याशी को मात्र 231 मत और 67 मत अवैध मिले. भाजपा प्रत्याशी की जीत से समर्थकों में जश्न का माहौल है.

भाजपा के रत्नपाल सिंह ने सपा उम्मीदवार डॉ. कफील को हराया.
भाजपा के रत्नपाल सिंह ने सपा उम्मीदवार डॉ. कफील को हराया.

भाजपा के रत्नपाल सिंह ने सपा उम्मीदवार डॉ. कफील को हराया
देवरिया-कुशीनगर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को मतगणना हुई. जिसमें डॉ. रतनपाल सिंह अंत तक 3224 मतों से आगे बने रहे. रतन पाल सिंह को 4255 वोट मिले, वहीं सपा उम्मीदवार ड़. कफील खान को 1031 वोट ही मिला. इनके अलावा भारतीय कृषक दल के विनय प्रकाश श्रीवास्तव को 2, जनता-समता पार्टी के मुक्ति नाथ सिंह को 11, निर्दलीय शैलेश कुशवाहा को 18 और आफताब आलम को 5 वोट मिले. मतगणना में 102 मत अवैध पाए गए. इस सीट के लिए देवरिया और कुशीनगर जिले के कुल 5526 में से 5424 जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया था.

18 साल बाद गोंडा में भाजपा का लहाराया परचम.
18 साल बाद गोंडा में भाजपा का लहाराया परचम.

18 साल बाद गोंडा में भाजपा का लहाराया परचम
यूपी विधान परिषद चुनाव में गोंडा-बलरामपुर सीट से 18 साल बाद भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. गोंडा-बलरामपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह ने 4401 वोट एकतरफा जीत दर्ज की. एमएलसी चुनाव में कुल 4908 मत में से 4824 वोट पड़े थे. जिसमें भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह को 4572, सपा के भानु प्रकाश त्रिपाठी को 171 वोट व निर्दलीय आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव 17 वोट मिले. वहीं, 64 वोट अवैध घोषित किया गया.

रामपुर-बरेली सीट से कुवंर महाराज बने एमएलसी.
रामपुर-बरेली सीट से कुवंर महाराज बने एमएलसी.

रामपुर-बरेली सीट से कुवंर महाराज बने एमएलसी

रामपुर-बरेली सीट से कुवंर महाराज जीते.
एमएलसी चुनाव में रामपुर-बरेली सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार कुंवर महाराज सिंह ने समाजवादी पार्टी के मशहूर अहमद को करारी शिकस्त दी है. कुंवर महाराज सिंह को जहां 4227 वोट मिले तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 401 वोटों पर ही सिमट कर रह गए. एमएलसी चुनाव में जीत हासिल करने वाले कुंवर महाराज सिंह का कहना है कि वह ग्रामीण आंचल से आते हैं और अपने विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ मिलकर हर क्षेत्र का विकास कराने में सहयोग करेंगे. खासतौर शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी जरूरी चीजों की तरफ विशेष ध्यान देंगे. बरेली और रामपुर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
अक्षय प्रताप सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को हराया.
अक्षय प्रताप सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को हराया.

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अक्षय प्रताप सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को हराया
एमएलसी चुनाव में प्रतापगढ़ सीट पर एक बार फिर से राजा भैया का डंका बजा है. राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के हरि प्रताप सिंह को 1107 मतों से शिकस्त दी.चुनाव जीतने के बाद से अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल ने कहा कि जीत का श्रेय उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया और जिले के सभी बीडीसी और ग्राम प्रधानों को जाता है. भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह को 614, सपा के विजय बहादुर यादव को 380, निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश नाथ ओझा को 12,मधुरीमा को 7, राजेंद्र मौर्य को 3 मत मिले. जबकि 61 मत अवैध घोषित किए गए.

रमा निरंजन.
रमा निरंजन.

झांसी-ललितपुर-जालौन सीट से रमा निरंजन दूसरी बार बनीं एमएलसी
झांसी-ललितपुर-जालौन स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रमा निरंजन लगातार दूसरी बार चुनाव जीती हैं. बुंदेलखंड महाविद्यालय परिसर स्थित कोठारी हाल में हुई वोटों की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन को 2092 मत मिले. जबकि सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह यादव को 1513 वोट ही मिले. झांसी, ललितपुर और जालौन के कुल 3828 मतदाताओं में से 3786 वोटरों ने वोट डाले थे. जीत के बाद रमा निरंजन ने कहा कि वे सरकार की नीतियों के अनुसार विकास कार्य गांव शहर में करेंगी.

Last Updated :Apr 12, 2022, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.