परिवहन विभाग जारी करेगा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, पेमेंट के अलावा कर सकेंगे काशी और अयोध्या के दर्शन

परिवहन विभाग जारी करेगा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, पेमेंट के अलावा कर सकेंगे काशी और अयोध्या के दर्शन
परिवहन विभाग जल्द ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी करने जा रहा है. इसके कार्ड के जरिए यात्री सुविधाजनक तरीके से पेमेंट कर सकेंगे. साथ ही कार्ड पर अयोध्या और काशी की भव्य तस्वीर भी होगी. जानिए कैसा होगा कार्ड.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम जल्द ही एक ऐसा कार्ड जारी करने जा रहा है जो सभी तरह से यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा. नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से यात्री सभी तरह के परिवहन साधनों में यात्रा के दौरान भुगतान कर सकेंगे. रोडवेज के साथ ही सिटी बस और मेट्रो में भी यह कार्ड चलेगा. इस कार्ड का फायदा यह होगा कि यात्रा करने के दौरान यात्री को अपने साथ पैसा लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी. सिर्फ एटीएम की तरह इस कार्ड में पैसा होना चाहिए. इसी से आसानी से भुगतान किया जा सकेगा. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि इसी माह के अंत तक यह कार्ड यात्रियों के पास होगा. इस कार्ड की डिजाइन तैयार कर ली गई है. खास बात ये है कि एनसीएमसी पर अयोध्या और काशी नगरी नजर आएंगे. कार्ड का रंग कैसा हो अभी तय किया जा रहा है. विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि कार्ड का रंग भगवा हो सकता है. इसे फाइनल टच दिया जा रहा है.
स्मार्ट चिप कंपनी की होगी विदाई
ड्राइविंग लाइसेंस का काम संभालने वाली स्मार्ट चिप कंपनी की विदाई की तैयारी हो गई है. अब परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस का सारा जमा खुद ही संभालने को तैयार है. मानव संपदा की जो कमी है उसकी भरपाई भर्ती करके की जाएगी. इसके बाद निजी कंपनियों के जो भी लोग आरटीओ कार्यालय में लगे हैं उन्हें हटाकर परिवहन विभाग के बाबू ही ड्राइविंग लाइसेंस का पूरा काम संभालेंगे. सिर्फ प्रिंटिंग का ही काम कंपनी के पास रह सकता है.
