UP Weather Update : यूपी में 30 जनवरी तक गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल

UP Weather Update : यूपी में 30 जनवरी तक गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आएगी. बारिश के कारण ठंड में भी वृद्धि हुई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बादल छाए रहने के साथ ही कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई. राजधानी में रुक-रुक कर दिन भर बारिश होती रही. हरदोई जिले में सबसे अधिक बारिश 19 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से बारिश का यह सिलसिला 30 जनवरी तक जारी रह सकता है. उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ चल रही हवाओं ने एक बार फिर से ठंड में वृद्धि की है. ज्यादातर जिलों के अधिकतम तापमान में बारिश की वजह से हल्की कमी दर्ज की गई है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की जा रही है.
इन जिलों में रिकॉर्ड की गई बारिश
बुधवार शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश के हरदोई में 19, कानपुर नगर में 6, इटावा में 3, लखीमपुर खीरी में 3, बहराइच में 2, लखनऊ में 3, झांसी में 1, उरई में 7, बरेली में 3, शाहजहांपुर में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं, अलीगढ़, बिजनौर, अयोध्या, रायबरेली और कानपुर देहात मे हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई.
लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और हल्की बारिश शुरू हो गई. बारिश का यह सिलसिला दिनभर चलता रहा रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश से गलियों व सड़कों में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई. बारिश और ठंडी हवाओं के चलते लखनऊ में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. वहीं, कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की तथा कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हुई है. 30 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहेगा. कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश होने तथा हवा चलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Agra News : खुदाई के दौरान कई मकान गिरे, एक बच्ची की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
