चलती ऑटो में टीचर को किडनैप कर गैंगरेप करने वाले दोषियों को आजीवन कारावास

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 1:32 PM IST

में टीचर को किडनैप कर गैंग रेप

लखनऊ में ट्यूशन टीचर के साथ चलते ऑटो में रेप के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. दोनों के खिलाफ 30 दिन के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थीं.

लखनऊ: ट्यूशन पढ़ा कर घर लौट रही टीचर से चलती ऑटो में गैैंग रेप करने वाले दोनों दोषियों को साढ़े चार माह बाद कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 16 अक्टूबर 2022 की शाम विभूतिखंड की इस सनसनीखेज घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था. ऑटो चालक व उसके साथी ने ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही युवती का ऑटो में किडनैप किया और फिर 7 किमी तक घूम-घूम कर उसके साथ गैंग रेप किया. दरिंदे गोमतीनगर इलाके के हुसडिया चौराहे पर चलती ऑटो से युवती को फेक कर फरार हो गए थे.

7 किमी तक चलती रोड पर नोचते रहे: 16 अक्टूबर 2022 की शाम विभूतिखंड फायर स्टेशन के सामने से ऑटो चालक ने 18 साल की टीचर को बैठाया था. उस ऑटो में ड्राइवर के अलावा एक और युवक सवार था. युवती को चारबाग रूट की तरफ जाने की बात कहकर उसे बैठाया गया. चंद मिनट बाद अंधेरा होने लगा, जिसका फायदा उठाकर ऑटो ड्राइवर ने हुसडिया चौराहे से ऑटो गोमती नगर की तरफ न लेकर शहीद पथ पर चढ़ा दिया. गलत रास्ते पर ले जाने पर युवती ने शोर मचाने का प्रयास किया, तो पीछे बैठे आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया और मोबाइल फोन छीन लिया. इस दौरान दोनों आरोपियों ने टीचर के साथ रेप किया.


बीच बाजार से हुई थी किडनैपिंग:सात किलोमीटर की दूरी में वह ऑटो तीन थानों से होकर गुजरा. इस दौरान करीब 10 पुलिस चौकी व बूथ के अलावा पांच पिंक बूथ भी पड़े. मदद के लिए न तो पुलिस आई और न राह चलते लोग. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि ऑटो में एक युवती को किडनैप कर ले जाया जा रहा है.

ईकाना स्टेडियम के पास लेकर गए आरोपी: दोनों आरोपी युवती को किडनैप कर रास्ते भर डराते धमकाते रहे और उसे इकाना स्टेडियम के पीछे के रास्ते पर ले गए. जहां दोनों ने बारी बारी उसके साथ गैैंगरेप किया. विरोध करने पर कई बार उसे मारा-पीटा और भारी चीज से उसके सिर पर वार भी किया. कोर्ट ने दोनों दोषियों को 6 धाराओं में सजा सुनाई है.

चौकी इंचार्ज सस्पेंड, तीन इंस्पेक्टर को नोटिस: रेप की घटना के दूसरे दिन दोपहर करीब 3.15 बजे पीड़िता की एफआईआर विभूतिखंड थाने में दर्ज की गई थी. हालांकि, इस दौरान सोशल मीडिया से लेकर महकमे में यह सनसनीखेज घटना चर्चा का विषय बन गई थी. लापरवाही और पुलिस का गैर जिम्मेदाराना चेहरा सबके सामने आ चुका था. जिस पर सबसे पहले विभूतिखंड चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया, फिर बात नहीं बनी तो तीन इंस्पेक्टर को नोटिस जारी कर दिया. ये तीन इंस्पेक्टर है विभूतिखंड, गोमती नगर और सुशांत गोल्फ सिटी के हैं. जिन्हें लापरवाही का कारण बताओ नोटिस थमाया गया.गैंगरेप के एक आरोपी आकाश द्विवेदी को पुलिस ने घटना के दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया था. आकाश भी ऑटो ड्राइवर है. उसके दूसरे साथी इरफान को 19 अक्टूबर 2022 को पुलिस ने हॉफ एनकाउंट के दौरान गिरफ्तार किया था. दोनों के खिलाफ 30 दिन के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई थीं.

यह भी पढ़ें:Rape in kanpur: 8वीं की छात्रा से पड़ोसी युवकों ने किया था दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.