शाह के दौरे का दूसरा दिन: राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास के बहाने सपा के गढ़ में बीजेपी मारेगी सेंध

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 12:12 PM IST

सपा के गढ़ में बीजेपी मारेगी सेंध

समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी अपनी ताकत दिखाएगी. यहां सीएम योगी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज राज्य विश्वविद्यालय (state university) का शिलान्यास करेंगे. आगामी विधान सभा चुनाव 2022(Uttar Pradesh Assembly Elections) को देखते हुए गृह मंत्री के इस कार्यक्रम का बहुत महत्व है. आजमगढ़ की धरती से यह दोनों नेता अखिलेश यादव को निशाने पर लेकर एक बार फिर पूर्वांचल में पार्टी की जीत का खांका भी खींचेगे.

आजमगढ़: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल दौरे पर हैं. जिसमें अमित शाह(Amit Shah) शनिवार यानी आज वाराणसी में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक लेंगे. इस बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश में चुनाव के लिए जीत का मंत्र देंगे.इसके बाद वे 1.30 बजे आजमबांध, आजमगढ़ पहुंचेंगे. जहां वो यशपालपुर आजमबांध, आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, इस जिले को स्टेट यूनिवर्सिटी (state university) की सौगात देंगे. आजमगढ़ की धरती से यह दोनों नेता अखिलेश यादव को निशाने पर लेकर एक बार फिर पूर्वांचल में पार्टी की जीत का खांका भी खींचेगे.

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में अब बीजेपी बड़ा हमला करने जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान वे दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. दोनों ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का ये दौरा आगामी चुनावों को देखते हुए काफी अहम है. यहां अमित शाह राज्य विश्वविद्यालय का भूमि पूजन और शिलान्यास भी करेंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. आगामी विधान सभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections) को देखते हुए गृह मंत्री के इस कार्यक्रम का बहुत महत्व है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ में जिस विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने वाले हैं, उसे बनाने में 185 करोड़ रुपए खर्च आएंगे. इस कॉलेज का निर्माण आजमगढ़ जिला से 16 किमी दूर किया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटने की संभावना है.गृहमंत्री अमित शाह के इस कार्यक्रम को लेकर 50 एकड़ में भगवा रंग के पंडाल से सभा स्थल बनाया गया है. सपा के गढ़ में आयोजित बीजेपी की इस जनसभा में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.

अमित शाह की चुनावी क्लास में दिया गया 300+ सीटों पर जीत का लक्ष्य, जानें बैठक की खास बातें..

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जनसभा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. आस-पास के जिलों से भी पुलिस फोर्स और सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को आजमगढ़ में तैनात किया गया है. इस दौरान पुलिस और पीएसी के साथ ही दो कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स को भी जनसभा स्‍थल पर तैनात किया गया है.

सपा का गढ़ है आजमगढ़

आजमगढ़ सपा और बसपा का गढ़ है. पीएम मोदी भी पूर्वांचल के इस जिले को खासा महत्व देते हैं. इसका एक बड़ा कारण आजमगढ़ की भौगोलिक स्थिति भी है. इस जिले की सीमाएं जौनपुर, वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गोरखपुर को छूती हैं. समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया के समय से ही आजमगढ़ में समाजवादी विचारधारा का काफी प्रभाव रहा है. इतना ही नहीं यहां का जातिगत समीकरण भी कुछ ऐसा ही है कि सपा और बसपा को यहां बढ़त मिलती है. यहां करीब 45 प्रतिशत यादव-मुस्लिम मतदाता हैं. अगड़ी जातियां 24 प्रतिशत के करीब हैं. जबकि दलित 30 प्रतिशत के आस-पास हैं. इस समाजिक समीकरण के चलते वर्षों से यह जिला सपा-बसपा का गढ़ बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- 13 नवंबर को SP के गढ़ में गरजेंगे योगी और शाह, आजमगढ़ के सहारे पूर्वांचल को साधने की BJP की कोशिश

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.