शिया मौलानाओं ने वसीम रिजवी को गिरफ्तार करने की मांग की

author img

By

Published : Nov 10, 2021, 8:57 PM IST

वसीम रिजवी के खिलाफ दी शिकायत.

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ धर्मगुरुओं ने लखनऊ के सआदतगंज थाने में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. थाने में शिकायत करने पहुंचे धर्म गुरु मौलाना रजा हुसैन ने कहा कि वसीम रिजवी हिंदू-मुसलमानों में लड़ाई-झगड़ा कराना चाह रहा है.

लखनऊः विवादों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ अब लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वसीम रिजवी ने मुस्लिम समुदाय की पवित्र किताब कुरान की 26 आयतों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वहीं, अब एक बार रिजवी ने मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवनशैली पर एक विवादित पुस्तक लिख कर उसका विमोचन किया है. इसी के चलते बुधवार शाम शिया धर्मगुरुओं ने मौलाना रजा हुसैन के नेतृत्व में सआदतगंज थाने पहुंचकर वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा है.

वसीम रिजवी के खिलाफ दी शिकायत.

पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन शैली पर विवादित पुस्तक के विमोचन के बाद से ही मुस्लिम समुदाय में वसीम रिजवी के खिलाफ काफी आक्रोश है. मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदार उलमाओं की इस मसले प्रतिक्रिया सामने आने लगी है.

इसे भी पढ़ें-वसीम रिजवी का विवादित बयान, ओवैसी मुसलमानों से मुल्क में कत्लेआम कराने की तैयारी कर रहा

उलमाओं ने वसीम रिजवी की किताब पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए ये कहते नजर आ रहे है कि इस किताब से पूरे मुस्लिम समुदाय की आस्था को ठेस पहुंची है. इसी कड़ी में बुधवार को शिया उलमाओं ने सआदतगंज थाने पहुंचकर कारवाई की मांग के लिए लिखित मांग की. उल्लेखनीय है कि वसीम रिजवी पर वक्फ संपतियों में हेर-फेर, जमीनों की खुर्द-बुर्द के मामलों में CBI जांच के साथ रेप जैसे कई संगीन अपराधों में मामले दर्ज है. लेकिन गंभीर धाराओं के बाद भी वसीम रिजवी की अब तक यूपी पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही है, जिससे धर्मगुरुओं में रोष व्याप्त है. थाने में आए शिया धर्म गुरु मौलाना रजा हुसैन ने कहा कि वसीम रिजवी ऐसा काम करना चाह रहा है, जिससे देश में लड़ाई और विवाद हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.