किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि यह सरकार तानाशाही की सरकार है इस सरकार में किसानों का कोई भला नहीं हो सकता है मौजूदा सरकार ने विपक्ष को डरा रखा है ऐसे में वह भी बहुत विरोध नहीं कर पा रहे हैं राकेश टिकैत शनिवार को ईको गार्डन में किसानों को संबोधित कर रहे थे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए करीब 15 हजार किसान प्रदेशभर से पहुंच चुके हैंलखनऊ मायावती सरकार में सबसे अच्छा किसानों के लिए काम हुआ था यह सरकार तानाशाही की सरकार है इस सरकार में किसानों का कोई भला नहीं हो सकता है यह चुनी हुई सरकार नहीं है इसलिए यह ठीक से काम नहीं कर रही है मौजूदा सरकार ने विपक्ष को डरा रखा है ऐसे में वह भी बहुत विरोध नहीं कर पा रहे हैं यह बातें लखनऊ के ईको गार्डन में किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान रेली को संबोधित करते हुए कहीं किसान रैली में शामिल होने के लिए करीब 15 हजार किसान प्रदेशभर से पहुंचे हैंलखनऊ के ईको गार्डन में In Lucknows Eco Garden टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन KISAN movement देश में और तेजी से बढ़ेंगे सरकार कागजों में लिखा पढ़ी में झूठ बोलने का काम करती है फ्री बिजली के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब तय हो गया है तो फिर मीटर लगवाने की बात कहां से आ मीटर लगवाने का मतलब है कि किसानों से पैसा लेने की बात हो रही है अब व्यापारियों को छोड़ दिया जा रहा है और किसानों को पराली जलाने के लिए दंडित किया जा रहा है राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन को हल चलाने वाला किसान और खेत मजदूर आगे बढ़ाएगा यह आंदोलन किसानों की ताकत है विपक्ष पर भी कटाक्ष करते हुए टिकैत ने कहा कि सरकार 2024 तक उनको अपनी पार्टी में शामिल कर लेगी या उनको खत्म कर देगी ऐसे में लड़ाई सिर्फ किसान ही सरकार के खिलाफ लड़ सकता है कोई पार्टी सरकार के खिलाफ खुलकर नहीं लड़ सकती है करीब 15 हजार किसान प्रदेशभर से पहुंचे हैं और अभी किसानों के पहुंचने का सिलसिला चालू है किसान नेता टिकैत farmer leader ticket ने कहा कि वर्ष 2005 में मंडी खत्म करके बिहार को बर्बाद कर दिया गया है यही वजह है कि आज बिहार का किसान ₹800 क्विंटल धान बेचने को मजबूर है हिमाचल में किसानों का सेब अडानी ने खरीद लिया हैअडानी का तेल बिके इसके लिए जम्मूकश्मीर के किसानों का सेब नहीं बेचने दिया जा रहा है वहां का किसान मुसलमान है इस वजह से उनको और परेशान किया जाता है वहां के पूरे किसानों को बर्बाद कर दिया है प्रदेश भर से ईको गार्डन पहुंचे किसान इन प्रमुख मांगो को लेकर हो रहा आंदोलन50 से ज्यादा छोटे बड़े से संगठन आंदोलन में शामिलकिसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली गरीबों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगन्ना का बकाया भुगतान जल्द किया जाए आवारा पशुओं का बंदोबस्त किया जाए खाद की समुचित व्यवस्था की जाए सूखा और अतिवृष्टि का बकाया मुआवजालखनऊ के ईको गार्डन में भारतीय किसान यूनियनउप्र किसान सभा समेत 50 से ज्यादा छोटेबड़े संगठन केलोग शामिल हुए हैंसंयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य आज राजभवन तक मार्च भी कर सकते हैंकिसान शुक्रवार रात से ही ईको गार्डन में पहुंचना शुरू हो गए थेकर्ज माफी किसान पेंशन MSP की कानूनी गारंटी आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों की वापसी जैसी तमाम बाकी मांगों के लिए आंदोलन के दूसरे चरण का बिगुल बज चुका है देशभर में राजभवन मार्च की तैयारियां जोरों पर हैं यह भी पढ़ें रेलवे लाइन के किनारे मिला चरवाहे का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका