प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पक्का पुल निर्माण के लिए सीएम को लिखा पत्र

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 5:55 PM IST

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सीएम योगी को लिखा पत्र

पुराने लखनऊ और फैजुल्लागंज को जोड़ने वाले गऊघाट पर बने पीपे वाले पुल की जगह पक्का पुल बनाये जाने को लेकर भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल (पंजी) के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी

लखनऊः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय त्रिपाठी उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मिला. प्रतिनिधि मण्डल ने पुराने लखनऊ और फैजुल्लागंज को जोड़ने वाले गऊघाट पर बने पीपे वाले पुल की जगह पक्का पुल बनाये जाने और गुलाला श्मशान घाट पर पीने के पानी सहित विकास कार्य कराये जाने का ज्ञापन सौंपा.


प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने तत्काल ही सम्बन्धित अधिकारियों से बात की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी तरफ से पत्र लिखा. यह भी कहा कि प्रदेश के विकास के लिए लखनऊ उत्तर विधानसभा के विकास के लिए अगर किसी भी अधिकारी से कहना पड़ेगा या मुख्यमंत्री से मिलना भी पड़ा तो हम कहेंगे भी और मिलेंगे भी.

भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल प्रतिनिधि ने शिवपाल यादव से की मुलाकात
भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल प्रतिनिधि ने शिवपाल यादव से की मुलाकात


प्रतिनिधि मण्डल ने इसके लिए शिवपाल सिंह यादव का आभार व्यक्त किया. अजय त्रिपाठी भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल (पंजी) के प्रदेश अध्यक्ष भी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान इस पुराने लखनऊ स्थित गुलाला श्मशान घाट के विकास की तरफ दिलाने के लिए गुलाला घाट पर पीने के पानी की व्यवस्था हो, टूटी-फूटी दीवारें सही हों, बाथरुम सही हों, साफ - सफाई की व्यवस्था हो सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर 2021 को प्रातः 11:00 बजे से स्थान गुलाला श्मशान घाट पर ही एक सांकेतिक प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में हजारों लाशें इस गुलाल श्मशान घाट पर जलायी गयीं, लोग आये और गये लेकिन किसी भी व्यक्ति का ध्यान यहां की मूलभूत समस्याओं की ओर अभी तक नहीं गया. आज के प्रतिनिधि मण्डल में अजय त्रिपाठी ' मुन्ना ', रामशरण पाठक, होरीलाल लोधी, मनोज मिश्रा, अजय अवस्थी ' बंटी ' , विजय यादव, चन्द्रभूषण ओझा , उमेश शुक्ला, श्रीकान्त वर्मा, संतोष वर्मा, रामगोपाल गौतम, सीताराम जायसवाल, महेश जायसवाल, शमीर खान आदि शामिल थे.

पढ़ें- सीएम पद छोड़ने से चंद घंटे पहले आहत अमरिंदर का वह पत्र जिसने कांग्रेस को कशमकश में डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.