दीपावली पर दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी, यूपी चुनाव से पहले जाने क्यों खास है यह दौरा

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 2:25 PM IST

दीपोत्सव पर अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी

बता दें कि दो नवंबर को धनतेरस है. तीन को छोटी दिवाली है. इस मौके पर अयोध्या में पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम बन रहा है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, सीएम, कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. यूपी सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे.

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनतेरस पर अयोध्या आने को लेकर उत्तर प्रदेश भाजपा में उत्साह अभी से हिलोरे मारने लगा है. दिल्ली से इस आशय का संकेत मिलते ही भाजपा ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं. पीएम मोदी धनतेरस पर छोटी दीपावली के मौके पर आयोजित किए जाने वाले दीपोत्सव में भाग ले सकते हैं.

दीपावली पर दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी,
दीपावली पर दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी,

इस बार की दीपावली और मोदी का अयोध्या आना इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी राम मंदिर निर्माण का अच्छा खासा असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : UP ASSEMBLY ELECTION 2022: प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे को लेकर शीर्ष नेतृत्व ने शुरू की बैठक

बता दें कि दो नवंबर को धनतेरस है. तीन को छोटी दिवाली है. इस मौके पर अयोध्या में पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम बन रहा है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, सीएम, कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. यूपी सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे.

दीपावली पर दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी,
दीपावली पर दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी,

भाजपा प्रवक्ता संजय चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का दीपावली पर अयोध्या आना बहुत खास होगा. जब से योगी सरकार आई है, तभी से अयोध्या की दीपावली के मौके पर रौनक बढ़ गई है. उस पर पीएम का आना तो सोने पर सुहागा होगा. भाजपा इस आयोजन में हर संभव मदद करेगी.

दीपावली पर दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी,
दीपावली पर दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी,

कई बॉलीवुड कलाकार भी कर सकते हैं शिरकत

सूत्रों की माने तो इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम में न सिर्फ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर सकते हैं बल्कि कई बॉलीवुड स्टार भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि स्थानीय प्रशासन के पास अभी इसकी अधिकृत जानकारी नहीं आई है. अयोध्या में चल रही तैयारियों से पता चल रहा है कि इस बार का दीपोत्सव पिछले 4 वर्षों से कहीं ज्यादा सुंदर और भव्य होगा.

जानकारी के मुताबिक इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम की अवधि भी बढ़ाई जा सकती है. अभी तक भी पहुंचा कार्यक्रम तीन दिवसीय होता था लेकिन इस बार या कार्यक्रम एक सप्ताह से 10 दिन के बीच करने की मंशा प्रदेश सरकार की है. इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.

दीपावली पर दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी,
दीपावली पर दीपोत्सव में शामिल होने अयोध्या आ सकते हैं पीएम मोदी,

इस बार दीपोत्सव इसलिए भी खास हो सकता है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दीपोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो सकते हैं. वहीं बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक दीपक जलाए जाने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है.

इस बार दीपोत्सव में 750000 दीपक जलाने की योजना है. आयोजन को भव्य रूप देने के लिए संस्कृति और पर्यटन विभाग दिन रात मेहनत कर रहा है. दीपोत्सव में बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हो सकते हैं इस बार दीपोत्सव का सेट बनाने के लिए बॉलीवुड की मशहूर फिल्मों में काम कर चुके तकनीकी विशेषज्ञों की भी मौजूदगी हो सकती है.

Last Updated :Sep 8, 2021, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.