छठ पर पूर्वांचल के यात्रियों को मिलेंगी सीधी बस सेवाएं, सफर में मिलेगी बड़ी राहत
Published: Nov 15, 2023, 10:22 PM


छठ पर पूर्वांचल के यात्रियों को मिलेंगी सीधी बस सेवाएं, सफर में मिलेगी बड़ी राहत
Published: Nov 15, 2023, 10:22 PM

दीपावली का त्योहार संपन्न होने के बाद अब एक बार फिर यात्रियों ने (bus services on Chhath pooja) अपनी मंजिल के लिए वापसी शुरू कर दी है. भैयादूज के मौके पर एक बार फिर बसों में यात्रियों की भीड़ उमड़ी.
लखनऊ : छठ पूजा के लिए लखनऊ से पूर्वांचल की तरफ जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में भारी भीड़ के चलते सीटें मिलने में जद्दोजहद करनी पड़ रही है. तमाम ट्रेनों में सीटें बची ही नहीं हैं. यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे प्रशासन पूजा स्पेशल ट्रेनें तो चला रहा है, लेकिन यह भी यात्रियों की भारी संख्या के आगे कम पड़ने लगी हैं. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने पूर्वांचल की तरफ जाने वाले यात्रियों को सहूलियत दी है. छठ पर लखनऊ से पूर्वांचल के क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों के लिए सीधी बस सेवाएं संचालित होंगी.
बस स्टेशन से उपलब्ध कराई जाएंगी बसें : नई दिल्ली से ट्रेन से लखनऊ आकर गोरखपुर, गाजीपुर, बनारस, बलिया के लिए यात्रियों को बस स्टेशन से बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने क्षेत्रीय प्रबंधक को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ट्रेन की समयसारिणी पर बसों का संचालन सीधी सेवा के रूप में किया जाएगा. बस ऑपरेशन चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और अवध बस स्टेशन से कराया जाएगा. दीपावली बाद छठ का पर्व 19 नवंबर को मनाया जाएगा. इसी वजह से 20 नंवबर तक यात्रियों को अतिरिक्त बसों की सुविधा मिलेगी. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा किलोमीटर बस संचालन करने वाले चालकों-परिचालकों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा.
चालक-परिचालकों की छुट्टी रद्द : लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 'चालक-परिचालकों की छुट्टी रद्द कर दी गई है, जिससे अगले चार दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकतम बसें संचालित कराई जा सकें. उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के लिए छठ पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ हर साल उमड़ती है. इस साल भी लखनऊ से पूर्वांचल की तरफ जाने वाले यात्री बड़ी संख्या में बसों से सफर करने बस स्टेशन पहुंचेंगे, इसलिए तैयारी पहले से ही की गई है.'
